
हाइलाइट्स
कंपनियों पर सवारियों से निर्धारित किराए से ज्यादा पैसे वसूलने का आरोप.
कंपनियों को नोटिस का जवाब देने के लिए 3 दिन का समय दिया गया था.
अब बेस फेयर 60 रुपये प्रति राइड से घटाकर 30 रुपये कर दिया गया है.
नई दिल्ली. ओला, उबर और रैपिडो ने शनिवार (8 अक्टूबर) से कर्नाटक में अपना बेस फेयर 60 रुपये प्रति राइड से घटाकर 30 रुपये कर दिया है. इन कंपनियों ने फेयर में कटौती तब की है, जब बढ़ती कीमतों के लिए राज्य परिवहन विभाग ने एक नोटिस जारी किया था. इस नोटिस में अगले 3 दिनों के लिए बेंगलुरु में सभी एग्रीगेटर-रन ऑटो सर्विस को रोकने के लिए कहा गया था.
कंपनियों का दावा है कि ईंधन की कीमतों में वृद्धि और ऑटो चालकों की आय बढ़ाने के लिए बेस फेयर को बढ़ाकर 60 रुपये कर दिया गया था. इंडस्ट्री के दो सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर मनीकंट्रोल को बताया कि यह मामला तब उठा जब पिछले महीने एक ट्रिप का बेस फेयर 30 रुपये से बदलकर 60 रुपये कर दिया गया था.
बेंगलुरु में किसी भी यात्रा पर ऑटो फेयर में 3 कंपोनेंट
बता दें कि बेंगलुरु में किसी भी यात्रा पर ऑटो फेयर में 3 कंपोनेंट शामिल होते हैं – बेस फेयर, सरकार द्वारा अनिवार्य प्रति किलोमीटर फेयर और एग्रीगेटर द्वारा लिया जाने वाला बुकिंग/कन्वीनियंस फीस. शहर में न्यूनतम ऑटो किराया पहले 2 किमी के लिए 30 रुपये और उसके बाद प्रत्येक किलोमीटर के लिए 15 रुपये सरकार ने तय कर रखा है.
सूत्रों ने कहा, “डायरेक्ट बुक किए जाने वाले ऑटो के मुकाबले, एग्रीगेटर्स के साथ बुकिंग में एक ‘पिक-अप’ कॉम्पोनेंट भी शामिल होता है. जैसे-जैसे तेल की कीमत में बदलाव आया, पिकअप की लागत बढ़ गई और ड्राइवरों के लिए किसी भी बढ़ोतरी को नजरअंदाज कर पिक-अप करना मुश्किल हो गया था. इसके अलावा कोविड-19 के बाद पिक-अप डिस्टेंस भी बढ़ गई हैं.”
क्या-क्या बदलाव हुए?
कन्वीनियंस फीस को पहले की तरह ही 40 रुपये रखा गया है जबकि मिनिमम बेस फेयर, जिसे बढ़ाकर 60 रुपये कर दिया गया था, उसे अब घटाकर 30 रुपये प्रति राइड कर दिया गया है. अब ऑनलाइन राइड के लिए बेसिक फेयर करीब 70 रुपये होगा, जो पहले 100 रुपये था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : October 08, 2022, 20:57 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)