ola uber rapido auto service e0a495e0a4b0e0a58de0a4a8e0a4bee0a49fe0a495 e0a4b8e0a4b0e0a495e0a4bee0a4b0 e0a495e0a587 e0a4b9e0a4b8e0a58de0a4a4
ola uber rapido auto service e0a495e0a4b0e0a58de0a4a8e0a4bee0a49fe0a495 e0a4b8e0a4b0e0a495e0a4bee0a4b0 e0a495e0a587 e0a4b9e0a4b8e0a58de0a4a4 1

हाइलाइट्स

कंपनियों पर सवारियों से निर्धारित किराए से ज्‍यादा पैसे वसूलने का आरोप.
कंपनियों को नोटिस का जवाब देने के लिए 3 दिन का समय दिया गया था.
अब बेस फेयर 60 रुपये प्रति राइड से घटाकर 30 रुपये कर दिया गया है.

नई दिल्ली. ओला, उबर और रैपिडो ने शनिवार (8 अक्टूबर) से कर्नाटक में अपना बेस फेयर 60 रुपये प्रति राइड से घटाकर 30 रुपये कर दिया है. इन कंपनियों ने फेयर में कटौती तब की है, जब बढ़ती कीमतों के लिए राज्य परिवहन विभाग ने एक नोटिस जारी किया था. इस नोटिस में अगले 3 दिनों के लिए बेंगलुरु में सभी एग्रीगेटर-रन ऑटो सर्विस को रोकने के लिए कहा गया था.

कंपनियों का दावा है कि ईंधन की कीमतों में वृद्धि और ऑटो चालकों की आय बढ़ाने के लिए बेस फेयर को बढ़ाकर 60 रुपये कर दिया गया था. इंडस्ट्री के दो सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर मनीकंट्रोल को बताया कि यह मामला तब उठा जब पिछले महीने एक ट्रिप का बेस फेयर 30 रुपये से बदलकर 60 रुपये कर दिया गया था.

बेंगलुरु में किसी भी यात्रा पर ऑटो फेयर में 3 कंपोनेंट
बता दें कि बेंगलुरु में किसी भी यात्रा पर ऑटो फेयर में 3 कंपोनेंट शामिल होते हैं – बेस फेयर, सरकार द्वारा अनिवार्य प्रति किलोमीटर फेयर और एग्रीगेटर द्वारा लिया जाने वाला बुकिंग/कन्वीनियंस फीस. शहर में न्यूनतम ऑटो किराया पहले 2 किमी के लिए 30 रुपये और उसके बाद प्रत्येक किलोमीटर के लिए 15 रुपये सरकार ने तय कर रखा है.

ये भी पढ़ें- Upcoming E-Scooters: कई बड़ी कंपनियां ला रही हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर, खरीदने से पहले देख लीजिए बेस्ट कौन?

READ More...  Gold Price Today : सोने में गिरावट फिर भी 50 हजार से ऊपर है भाव, खरीदने से पहले चेक करें 10 ग्राम गोल्‍ड का लेटेस्‍ट रेट

सूत्रों ने कहा, “डायरेक्ट बुक किए जाने वाले ऑटो के मुकाबले, एग्रीगेटर्स के साथ बुकिंग में एक ‘पिक-अप’ कॉम्पोनेंट भी शामिल होता है. जैसे-जैसे तेल की कीमत में बदलाव आया, पिकअप की लागत बढ़ गई और ड्राइवरों के लिए किसी भी बढ़ोतरी को नजरअंदाज कर पिक-अप करना मुश्किल हो गया था. इसके अलावा कोविड-19 के बाद पिक-अप डिस्टेंस भी बढ़ गई हैं.”

क्या-क्या बदलाव हुए?
कन्वीनियंस फीस को पहले की तरह ही 40 रुपये रखा गया है जबकि मिनिमम बेस फेयर, जिसे बढ़ाकर 60 रुपये कर दिया गया था, उसे अब घटाकर 30 रुपये प्रति राइड कर दिया गया है. अब ऑनलाइन राइड के लिए बेसिक फेयर करीब 70 रुपये होगा, जो पहले 100 रुपये था.

Tags: Ola Cab, Ola ride, Uber

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)