
गोपालगंज. बर्थडे पार्टी में नाचने से इंकार करने पर दबंगों ने एक अधेड़ के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. पहले बेरहमी से पिटाई की गयी, उसके बाद प्राइवेट पार्ट से 12 इंच बड़ा टॉच को डाल दिया. इसके बाद पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी मिली है. घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने मामले में पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी है.
वहीं, दूसरी तरफ पीड़ित को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह देते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया. हालांकि, परिजन एक निजी क्लिनिक में ही ऑपरेशन कराये. बीती रात डॉक्टर ने ऑपरेशन कर पेट में फंसे टॉर्च को निकाल दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में एक आरोपी उमेश्वर साह को गिरफ्तार किया गया है; जबकि सोनू साह समेत अन्य आरोपी फरार है.
बताया जाता है कि गांव में ही 26 जून की रात बर्थ पार्टी का आयोजन था. चार युवक पहुंचे और पीड़ित को बुलाकर अपने साथ लेकर चले गये; जहां हैवानियत की सारी हदें पार कर घटना को अंजाम दिया. इधर, बड़ा ऑपरेशन करने के बाद पीड़ित की जान बचाई गयी है. ऑपरेशन करनेवाले डॉक्टर के मुताबिक 12 इंच लंबा टॉच था दो पेट में जाकर फंस गया था. इससे पीड़ित मरीज को असहनीय दर्द हो रहा था और वह खाने-पीने में भी तकलीफ महसूस कर रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Gopalganj Police
FIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 18:28 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)