omg e0a4b8e0a4a1e0a4bce0a495 e0a4aae0a4b0 e0a4b9e0a4bee0a488 e0a4b5e0a58be0a4b2e0a58de0a49fe0a587e0a49c e0a4a1e0a58de0a4b0e0a4bee0a4ae
omg e0a4b8e0a4a1e0a4bce0a495 e0a4aae0a4b0 e0a4b9e0a4bee0a488 e0a4b5e0a58be0a4b2e0a58de0a49fe0a587e0a49c e0a4a1e0a58de0a4b0e0a4bee0a4ae 1

नवादा. बिहार के नवादा (Nawada) जिले में एक युवती ने युवक से शादी करने के लिए सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया. युवती टालमटोल कर रहे युवक से शादी के लिए अड़ी रही. नवादा सिविल कोर्ट के समीप हो रहे हाई वोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama) को देखने के लिए भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस को युवती ने पूरी बात बताई जिसके बाद पुलिस ने पहल करते हुए उनका विवाह करवाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन महीने पहले युवती का रिश्ता तय हुआ था. नगर थाना क्षेत्र के महुली गांव की रहने वाली युवती का रोह थाना क्षेत्र के महकार गांव के निवासी युवक से शादी (Marriage) तय हुई थी.

लड़का और लड़की का रिश्ता हो चुका था, मगर उनकी शादी में अड़चन आ रही है. इसकी वजह युवक का शादी के लिए मुकर जाना था. लड़की के परिजनों ने बताया कि तीन महीने पहले उनकी बेटी का युवक के साथ रिश्ता तय हुआ था. उन्होंने दहेज में महंगी मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये नकद दिया था. मगर शादी की तारीख पास आने पर युवक तरह-तरह के बहाने बना कर इससे टालमटोल करने लगा.

सड़क किनारे हो रहे इस हाई वोल्टेड ड्रामा का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. यह वायरल वीडियो पिछले सप्ताह के अंत की बताई जा रही है. हालांकि, न्यूज़ 18 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व युवक युवती से मिलने उसके गांव आया था. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें साथ देख लिया जिसके बाद दोनों की शादी कराने के लिए उन्हें कोर्ट लाया गया. यहां लड़के ने दस्तावेज पर दस्तखत करने से इनकार कर दिया और वहां से भागने लगा. तब लड़कीवाले और स्थानीय युवक उसे पकड़ने के लिए पीछे-पीछे भागे. इससे नवादा सिविल कोर्ट के पास अजीबोगरीब स्थिति बन गई. आखिर में वहां मौजूद लोगों ने लड़के को पकड़ लिया गया और दोनों को महिला थाना ले गये.

READ More...  दिल्ली जल बोर्ड में 20 करोड़ के घोटाले का खुलासा! LG ने FIR का आदेश दे कहा- 15 दिन में रिपोर्ट दो

महिला थाना पुलिस ने लड़का और लड़की से जरूरी पूछताछ की और दोनों के परिजनों के वहां आने का इंतजार किया. इसके बाद दोनों पक्ष की मौजूदगी में पास के मंदिर में युवक और युवती की शादी करवा दी.

Tags: Bihar News in hindi, High voltage drama, Nawada news, OMG News, Video Viral

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)