omg news e0a4b8e0a580e0a4a4e0a4bee0a4aee0a4a2e0a4bce0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aee0a4bee0a4b0e0a580 e0a497e0a488 e0a4aee0a4b9e0a4bf
omg news e0a4b8e0a580e0a4a4e0a4bee0a4aee0a4a2e0a4bce0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aee0a4bee0a4b0e0a580 e0a497e0a488 e0a4aee0a4b9e0a4bf 1

हाइलाइट्स

7 महीने पहले नेपाल के महोत्तरी जिले के विनोद नायक ने बेटी की हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी.
शिकायत में शशि कुमार, संजय महतो और सुमित्रा देवी पर हीरा देवी की हत्या का आरोप लगाया था.
दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर आरोपी पति शशि कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस की छानबीन में शशि कुमार की पत्नी हीरा देवी नेपाल स्थित अपने मायके में सुरक्षित मिल गईं.

डुमरिया. सीतामढ़ी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिस पत्नी की हत्या मामले में एक पति जेल में बंद है वह नेपाल में जीवित मिली है. यह मामला सीतामढ़ी जिले के चोरौत थाना क्षेत्र के परीगामा गांव का है.

दहेज हत्या के मामले का आरोपी पति शशि कुमार फिलहाल जेल में बंद है. इस बीच पुलिस ने शशि कुमार की पत्नी हीरा देवी को उसके मायके से बरामद कर सबको चौंका देने वाला काम किया है. बताया जा रहा है कि दहेज के लिए जलाकर मार डालने के आरोप में पति शशि कुमार 6 महीने से जेल में बंद है. पुलिस की छानबीन में शशि कुमार की पत्नी हीरा देवी अपने मायके में सुरक्षित मिल गई. पुलिस ने उसे स्थानीय न्यायालय में पेश किया. जहां उसका इकबालिया बयान दर्ज हुआ.

इस संबंध में थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला थाना क्षेत्र के परीगामा गांव का है. स्थानीय निवासी शशि कुमार अपनी पत्नी हीरा देवी की हत्या मामले में जेल में बंद है. 7 महीने पहले नेपाल के महोत्तरी जिला के मटिहानी थाना क्षेत्र के वॉर्ड 5 में रहनेवाले विनोद नायक ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया था कि उनकी बेटी हीरा देवी को ससुरालियों ने जलाकर मार डाला है. उसने अपने दामाद शशि कुमार, उनके भाई संजय महतो और सास सुमित्रा देवी पर दहेज के लिए बेटी हीरा देवी की हत्या करने का आरोप लगाया था. शिकायत में यह भी बताया गया था कि हीरा देवी के शव को उनलोगों ने जला दिया है.

READ More...  क्या पुराने संसद भवन में आखिरी सत्र था मानसून सत्र? लोग पूछ रहे हैं ये सवाल

दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर आरोपी पति शशि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था. इधर जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि शशि कुमार की पत्नी हीरा देवी जीवित है, तो सभी भौंचक्क रह गए. पुलिस ने हीरा देवी को उसके मायके नेपाल से बरामद कर लिया. महिला के परिजनों ने अब पुलिस को बताया कि बाहर से कमा कर लौटने के दौरान हीरा देवी को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर उसके पति शशि कुमार ने छोड़ दिया था. महिला अपनी सूझबूझ से परिजनों के पास नेपाल पहुंच गई. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से थोड़ा विक्षिप्त है. दोनों से एक साल का एक बेटा भी है.

Tags: Bihar News, Dowry murder case, OMG News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)