online fraud e0a4ace0a588e0a482e0a495e0a4bfe0a482e0a497 e0a4a7e0a58be0a496e0a4bee0a4a7e0a4a1e0a4bce0a580 e0a4b8e0a587 e0a4ace0a49a
online fraud e0a4ace0a588e0a482e0a495e0a4bfe0a482e0a497 e0a4a7e0a58be0a496e0a4bee0a4a7e0a4a1e0a4bce0a580 e0a4b8e0a587 e0a4ace0a49a 1

हाइलाइट्स

अकाउंट लॉगिन करने के लिए हमेशा मजबूत पासवर्ड बनाएं
मोबाइल और ई-मेल पर मिलने वाले अनजान लिंक पर क्लिक न करें
प्ले स्टोर से वैरिफाइड मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड करें

नई दिल्ली: डिजिटल और ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) के दौर में आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आते रहते हैं. हर दिन कोई नागरिक धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है. एक जरा सी गलती या लापरवाही के चलते बैंक खाते में जमा लाखों रुपए चंद सेकेंड में साफ हो जाते हैं. पूरी दुनिया में ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड एक बड़ी समस्या बन गई है और ऐसे में बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है.

अगर आप भी डिजिटल बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो इसके तकनीकी पहलुओं के बारे में समझ रखना बेहद जरूरी है. ताकि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सावधानी से किया जा सके. साइबर अपराधियों से बचने के लिए आप निम्न तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

पासवर्ड बनाते समय बरतें सावधानी

डिजिटल बैंकिंग सर्विस का लाभ उठाने के लिए मोबाइल या कंप्यूटर पर ऑनलाइन अपने अकाउंट पर लॉगिन करना होता है और इसके लिए एक पासवर्ड की जरूरत होती है. हमेशा पासवर्ड बनाते समय एक बात का ध्यान रखें कि आपका पासवर्ड बेहद मजबूत हो ताकि कोई आसानी से इसका पता नहीं लगा सके. इसमें जन्म तारीख, अपना नाम और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसे पासवर्ड के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने पर क्या करें, कहां दर्ज करें शिकायत, देखिए हेल्पलाइन सहित सभी डिटेल

READ More...  टोयोटा ला रही धांसू लुक वाली इलेक्ट्रिक सेडान, सामने आईं नई डिटेल्स

अनजान लिंक पर भूले से भी न करें क्लिक

अक्सर हमारे मोबाइल पर मैसेज और ई-मेल में कुछ अनजान लिंक मिलते हैं, जिनमें लकी ऑफर और कैशबैक देने का वादा किया जाता है. अगर आप लालच में आकर इन लिंक्स पर क्लिक करते हैं तो आगे आपके बैंक खाते या एटीएम कार्ड की डिटेल्स मांगी जाती है. अगर आप इसका जवाब देते हैं तो बैंकिंग फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं. इसलिए बेहतर है कि इन लिंक्स पर क्लिक करने से बचें.

वैरिफाइड बैंकिंग ऐप डाउनलोड करें

मोबाइल पर ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए हमेशा संबंधित बैंक के एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं. प्ले स्टोर से बैंकिंग ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी जांच कर लें और वैरिफाइड ऐप ही डाउनलोड करें. क्योंकि यहां कई फर्जी एप्लीकेशन एक्टिव रहते हैं जिन पर लॉगिन करने के बाद अहम जानकारी ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ठगों के पास पहुंच जाती है. इसके बाद आप किसी बड़ी धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं.

Online Fraud: महिला को 5.35 लाख रुपये की पड़ी एक बोतल व्हिस्‍की, झांसा देकर ठगों ने ऐसे खाते से उड़ाए पैसे

पब्लिक वाईफाई और साइबर कैफे से कोई ट्रांजेक्शन न करें

देश में कई सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा मिलती है और लोग इंटरनेट डेटा बचाने के लिए अक्सर इस फ्री वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं. इस दौरान बैंकिंग ट्रांजेक्शन भी इसी से कर देते हैं. दरअसल इन वाईफाई सर्विस में से कुछ फर्जी भी हो सकते हैं. इसलिए अगर आप इनका उपयोग करके बैंकिंग ट्रांजेक्शन करते हैं तो इससे जुड़ी गोपनीय जानकारी साइबर अपराधियों तक पहुंच जाती है और आप बैंकिंग धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं. इसके अलावा बैंकिंग ट्रांजेक्शन के दौरान मोबाइल पर मिलने वाला ओटीपी किसी के साथ शेयर ना करें.

READ More...  Stock Market : दबाव में दिख रहा बाजार, फिर भी बढ़त की उम्‍मीद, कौन-से फैक्‍टर बढ़ाएंगे निवेशकों का भरोसा?

Tags: Online banking, Online fraud

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)