
हाइलाइट्स
अकाउंट लॉगिन करने के लिए हमेशा मजबूत पासवर्ड बनाएं
मोबाइल और ई-मेल पर मिलने वाले अनजान लिंक पर क्लिक न करें
प्ले स्टोर से वैरिफाइड मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड करें
नई दिल्ली: डिजिटल और ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) के दौर में आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आते रहते हैं. हर दिन कोई नागरिक धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है. एक जरा सी गलती या लापरवाही के चलते बैंक खाते में जमा लाखों रुपए चंद सेकेंड में साफ हो जाते हैं. पूरी दुनिया में ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड एक बड़ी समस्या बन गई है और ऐसे में बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है.
अगर आप भी डिजिटल बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो इसके तकनीकी पहलुओं के बारे में समझ रखना बेहद जरूरी है. ताकि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सावधानी से किया जा सके. साइबर अपराधियों से बचने के लिए आप निम्न तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पासवर्ड बनाते समय बरतें सावधानी
डिजिटल बैंकिंग सर्विस का लाभ उठाने के लिए मोबाइल या कंप्यूटर पर ऑनलाइन अपने अकाउंट पर लॉगिन करना होता है और इसके लिए एक पासवर्ड की जरूरत होती है. हमेशा पासवर्ड बनाते समय एक बात का ध्यान रखें कि आपका पासवर्ड बेहद मजबूत हो ताकि कोई आसानी से इसका पता नहीं लगा सके. इसमें जन्म तारीख, अपना नाम और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसे पासवर्ड के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है.
अनजान लिंक पर भूले से भी न करें क्लिक
अक्सर हमारे मोबाइल पर मैसेज और ई-मेल में कुछ अनजान लिंक मिलते हैं, जिनमें लकी ऑफर और कैशबैक देने का वादा किया जाता है. अगर आप लालच में आकर इन लिंक्स पर क्लिक करते हैं तो आगे आपके बैंक खाते या एटीएम कार्ड की डिटेल्स मांगी जाती है. अगर आप इसका जवाब देते हैं तो बैंकिंग फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं. इसलिए बेहतर है कि इन लिंक्स पर क्लिक करने से बचें.
वैरिफाइड बैंकिंग ऐप डाउनलोड करें
मोबाइल पर ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए हमेशा संबंधित बैंक के एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं. प्ले स्टोर से बैंकिंग ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी जांच कर लें और वैरिफाइड ऐप ही डाउनलोड करें. क्योंकि यहां कई फर्जी एप्लीकेशन एक्टिव रहते हैं जिन पर लॉगिन करने के बाद अहम जानकारी ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ठगों के पास पहुंच जाती है. इसके बाद आप किसी बड़ी धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं.
पब्लिक वाईफाई और साइबर कैफे से कोई ट्रांजेक्शन न करें
देश में कई सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा मिलती है और लोग इंटरनेट डेटा बचाने के लिए अक्सर इस फ्री वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं. इस दौरान बैंकिंग ट्रांजेक्शन भी इसी से कर देते हैं. दरअसल इन वाईफाई सर्विस में से कुछ फर्जी भी हो सकते हैं. इसलिए अगर आप इनका उपयोग करके बैंकिंग ट्रांजेक्शन करते हैं तो इससे जुड़ी गोपनीय जानकारी साइबर अपराधियों तक पहुंच जाती है और आप बैंकिंग धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं. इसके अलावा बैंकिंग ट्रांजेक्शन के दौरान मोबाइल पर मिलने वाला ओटीपी किसी के साथ शेयर ना करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Online banking, Online fraud
FIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 16:11 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)