
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ जीत की बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में विराट कोहली की शानदारी पारी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि विराट ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. भारत की जीत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘टीम इंडिया की शानदार जीत! आज के शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम को बधाई. विराट कोहली ने अपनी शानदार पारी में उल्लेखनीय दृढ़ंता का प्रदर्शन किया. आगे के खेलों के लिए शुभकामनाएं.
बता दें कि रविवार को भारत ने टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में रोमांचक जीत हासिल करते हुए पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान द्वारा दिए गए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. भारत ने 31 रन पर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिये थे. हालांकि विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की सूझबझ के चलते भारत जीत की दहलीज तक पहुंचा.
पूर्व कप्तान विराट कोहली ने धमाकेदार तरीके से खेलते हुए पाकिस्तान की खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत की पटकथा लिखी. इस दौरान कोहली ने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाएं. उन्होंने अपनी विनिंग पारी में 6 चौका और 4 गगनभेदी छक्के लगाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ, इस एहसास को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं.’
भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान अगर आपने जोहानिसबर्ग, मीरपुर, कोलंबो, कोलकाता, बर्मिंघम, एडिलेड, लंदन और मैनचेस्टर में ‘जन गण मन’ सुना है, तो आप इस बात को मानेंगे कि रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में माहौल कुछ अलग तरह का था. मैदान में मौजूद 90,293 लोगों में कम से कम 60,000 भारतीय थे और जय हो जय हो ने ऐसा माहौल बनाया जैसा पहले कभी नहीं देखा गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: PM Modi, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : October 24, 2022, 01:50 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)