
नई दिल्ली. पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच सीरीज का सातवां और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच रविवार को लाहौर में खेला जाएगा. दोनों टीमें सीरीज जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती हुई नजर आएंगी. मेहमान इंग्लैंड ने शुक्रवार को खेले गए छठे मैच में पाकिस्तान को हराकर सीरीज में 3-3 की बराबरी कर ली थी. ऐसे में आखिरी मैच निर्णायक हो गया है, जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी सीरीज उसी के नाम होगी.
सीरीज के छठे टी20 मैच में पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने शानदार 87 र न की पारी खेली थी. इस मुकाबले में भी पाकिस्तान का मध्यक्रम फ्लॉप रहा था. इफ्तिकार अहमद, आसिफ अली, हैदर अली और नवाज कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे. दूसरी ओर इंग्लैंड ने इस दौरान कई युवा बल्लेबाजों हैरी ब्रूक, फिलिप साल्ट, बेन डकेट और ल्यूक वूड को आजमाए जो मौके को भुनाने में सफल रहे.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का सातवां और आखिरी टी20 मुकाबला कब खेला जाएगा?
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का सातवां और आखिरी टी20 मुकाबला 02 अक्टूबर (रविवार) को खेला जाएगा
.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का सातवां और आखिरी टी20 मुकाबला कहां खेला जाएगा?
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का सातवां और आखिरी टी20 मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का सातवां और आखिरी टी20 मुकाबला किस समय खेला जाएगा?
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का सातवां और आखिरी टी20 मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 7.30 बजे होगा.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का सातवां और आखिरी टी20 मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट कहां देखें?
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का सातवां और आखिरी टी20 मुकाबला का लाइव टेलिकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का सातवां और आखिरी टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का सातवां और आखिरी टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देख सकते हैं.
पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आमिर जमाल, अबरार अहमद, आसिफ अली, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, शान मसूद और उस्मान कादिरी.
इंग्लैंड की टीम: जॉस बटलर(कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, डेविड मलान, विल जैक्स, सैम कर्रन, लियाम डाउसन, डेविड विली, क्रिस वोक्स, ल्यूक वुड, जॉर्डन कॉक्स, फिलिप साल्ट, रिचर्ड ग्लीसन, टॉम हेल्म, आदिल रशीद, ओली स्टोन, रीस टोप्ली और मार्क वुड.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : October 02, 2022, 07:30 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)