
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त पाकिस्तान के दौरे पर है जहां आज बॉक्सिंग डे (Pakistan vs New Zealand) पर दोनों देशों के बीच कराची में टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई. मैच से एक दिन पहले न्यूजीलैंड की टीम ने क्रिसमस (Christmas 2022) का त्यौहार कराची में ही मनाया. पूरी टीम ने एक साथ डिनर किया और क्रिसमस पार्टी का लुत्फ उठाया. इस वक्त सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें न्यूजीलैंड की टीम देर रात कराची में स्थित अपने होटल में मस्ती करती हुई नजर आ रही है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की.
दो दशक बाद न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट खेल रही है. आखिरी बार साल 2002 में स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट खेला था. तब दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर पाकिस्तान ने 1-0 से कब्जा किया था. कराची में होटल के पास हुए धमाकों के बाद न्यूजीलैंड की टीम आखिरी टेस्ट खेले बिना ही वापस लौट गई थी.
Christmas day complete in Karachi ❤️
The first Test v @TheRealPCB starts in Karachi on Boxing Day at 10am LIVE from NZ at 6pm on @skysportnz & @SENZ_Radio with scoring on the NZC App 📲 #PAKvNZ #CricketNation 📷 = PCB pic.twitter.com/BPHHhuAXdF— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 25, 2022
VIDEO: मार्नस लैबुशेन बने ‘सुपरमैन’…डाइव लगाकर पकड़ा गजब का कैच, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे
29 साल पहले इंग्लैंड में ‘स्पिन’ हुई बॉल का आज तक नहीं मिला जवाब, देखिए क्या था उसमें खास…
आज टेस्ट मैच शुरू हुआ तो पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. करीब चार साल बाद पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई. बाबर इस वक्त 161 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि सरफराज अहमद के बल्ले से 86 रन आए. सरफराज का यह अपनी घरेलू कंडीशन में करियर का पहला टेस्ट मैच है.
इस मैच के माध्यम से डेढ़सों साल के टेस्ट क्रिकेट में एक नया चैप्टर भी जुड़ गया. दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब शुरुआती दोनों बल्लेबाज स्टंप आउट हुए. आमतौर पर टेस्ट क्रिकेट को धीमी रफ्तार से बढ़ने वाला खेल माना जाता है.
ऐसे में शुरुआती दोनों बेटर्स का क्रीज से बाहर निकलकर शॉट मारने के प्रयास में स्टंप आउट होने का वाक्या पहले कभी नहीं हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Christmas, Merry Christmas, Pakistan vs New Zealand
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 19:13 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)