
नई दिल्ली. न्यजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट (Pakistan vs New Zealand) मैच भी ड्रा पर खत्म हुआ. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम अब कीवियों के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार है. घरेलू टेस्ट सीजन में पाकिस्तान की टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई. उन्हें पहले इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था. इसके बाद अब कीवी भी सीरीज ड्रा करने के बाद वापस लौट रहे हैं. ऐसे में बाबर की कप्तानी पर सवाल उठना तय था. पत्रकारों ने उनसे इस बाबत सवाल किया तो पाकिस्तान के कप्तान नाराज हो गए.
बाबर आजम से एक पत्रकार ने पूछा कि क्या पिछले साल से घरेलू रिकॉर्ड खराब होने के कारण वह टेस्ट कप्तानी छोड़ने की सोच रहे हैं. इसपर उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि टेस्ट मैच खत्म हो चुके हैं और अब हमें सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलनी है. उसके बारे में ही सवाल पूछें.’’
कप्तानी को लेकर फिर उठे सवाल पर उन्होंने कहा ,‘‘मुझे खुद को किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है. मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं. मेरा फोकस पाकिस्तान के लिये अच्छा खेलने पर है. सीमित ओवरों के क्रिकेट में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उस लय को कायम रखना चाहते हैं. न्यूजीलैंड बहुत अच्छी टीम है और दोनों टीमों के लिये यह कठिन श्रृंखला होगी. ’’
अक्षर पटेल की मंगेतर मेहा हैं सोशल मीडिया क्वीन….टैटू में छुपा है क्रिकेटर का राज
बाबर अजम ने कहा कि खिलाड़ियों के चयन को लेकर अंतरिम मुख्य चयनकर्ता शाहिद अफरीदी से उनका कोई मसला नहीं है. वो और मुख्य कोच अपनी राय देते हैं और बैठकों में अपनी रणनीति से भी चयनकर्ताओं को अवगत कराते हैं.’’
(एजेंसी इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, PAK vs NZ, Pakistan vs New Zealand
FIRST PUBLISHED : January 08, 2023, 21:36 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)