
हाइलाइट्स
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच हुए कराची टेस्ट ड्रॉ रहा
न्यूजीलैंड को 15 ओवर में 138 रन का लक्ष्य मिला था
खराब रोशनी के कारण मैच 7.3 ओवर बाद रोक दिया गया
कराची. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन शुक्रवार को अंतिम सत्र का रोमांचक खेल खराब रोशनी की भेंट चढ़ गया. पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी को आठ विकेट पर 311 रन पर घोषित कर दिलेरी दिखाई जिससे न्यूजीलैंड को 15 ओवर में जीत के लिए 138 रन का लक्ष्य मिला. न्यूजीलैंड ने जवाब में 8 ओवर में एक विकेट पर 61 रन बना लिए. लगा पाकिस्तान की दिलेरी उलटी पड़ने जा रही है. न्यूजीलैंड जीत की ओर बढ़ रहा है. लेकिन तभी खराब रोशनी ने खलल डाल दिया. इस कारण खेल को रोकना पड़ा.
पाकिस्तान ने चाय के बाद सात विकेट पर 249 रन से आगे खेलना शुरू किया. इस समय टीम के पास 75 रन की बढ़त थी और लेग स्पिनर ईश सोढ़ी (86 रन पर छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के पास जीत दर्ज करने का मौका था.
बायें हाथ के बल्लेबाज सउद शकील ने 55 रन की नाबाद पारी खेलने के अलावा पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ शानदार साझेदारी की. उन्होंने मोहम्मद वसीम (43) के साथ आठवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की और फिर मीर हमजा (नाबाद तीन रन) के साथ नौवें विकेट के लिए 44 रन की अटूट साझेदारी की.बाबर आजम से इस समय पारी घोषित कर सब को चौका दिया.
न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी को नौ विकेट पर 612 रन पर घोषित किया था. टीम ने 15 ओवर में 138 रन का लक्ष्य हासिल करने की कोशिश में तेज शुरुआत की. मैच को रोके जाते समय टॉम लाथम 35 और डेवोन कोंवे 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. खराब रोशनी ने पाकिस्तान को घरेलू सरजमीं पर लगातार पांचवें मैच में हार का सामना करने से बचा लिया.
ऋषभ पंत के ब्रेन और स्पाइन की MRI रिपोर्ट आई, जानिए क्या है क्रिकेटर का ताजा हेल्थ अपडेट
ऋषभ पंत को शरीर में जहां लगी चोट, उसका विकेटकीपिंग से गहरा कनेक्शन, जाने कमबैक क्यों होगा मुश्किल?
पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 77 रन से की लेकिन नौमान अली बीते दिन के चार रन के अपने स्कोर में बिना कोई इजाफा किये मिशेल ब्रेसवेल (82 रन पर दो विकेट) का शिकार बन गये.
बाबर भी 14 रन बनाकर सोढ़ी की गेंद पर पगबाधा हो गये. इसके बाद सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (96) को सरफराज अहमद (53) का अच्छा साथ मिला. दोनों की पांचवें विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी को सोढ़ी ने तोड़ा. सोढ़ी ने पारी के 70वें और 72वें ओवर में अगा सलमान ( छह रन) और इमाम को आउट कर न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीदें जगा दी. इसके बाद शकील ने हालांकि निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ सूझबूझ की पारी खेली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Kane williamson, Pakistan, Pakistan vs New Zealand, Tim Southee
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 21:16 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)