
हाइलाइट्स
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच कराची में पहला टेस्ट खेला जा रहा
न्यजीलैंड ने दूसरे दिन बिना विकेट गंवाए 165 रन बना लिए हैं
पाकिस्तान टीम पहली पारी में 438 रन पर ऑल आउट हुई थी
कराची. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 165 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बैटर डेवोन कॉनवे और टॉम लेथम ने अर्धशतक जड़े और दोनों नाबाद लौटे. इससे पहले, दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम 438 रन के स्कोर पर ऑल आउट हुई. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम के 161 रन की पारी के अलावा आगा सलमान ने भी शतक जड़ा. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 3 और एजाज पटेल, माइकल ब्रेसवेल ने 2-2 विकेट लिए.
पाकिस्तान के पहली पारी में 438 रन के जवाब में न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम और डेवोन कॉनवे ने शानदार शुरुआत की. दूसरे दिन स्टंप्स तक लाथम 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. लेथम ने आठ चौके मारे. कॉनवे ने दिन का अंत 82 रन के साथ किया. उन्होंने अपनी पारी में अब तक 12 चौके लगाए हैं. बीस साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में अभी भी मेजबान से 273 रन पीछे है .
कॉनवे ने 19 पारी में हजार टेस्ट रन पूरे किए
कॉनवे ने 19 पारियों में 1000 टेस्ट रन पूरे करके जॉन एफ रीड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्हें 57 के स्कोर पर जीवनदान मिला था, जब पाकिस्तान ने विकेट के पीछे लपके जाने की अपील पर डीआरएस नहीं लिया. टीवी रिप्ले से जाहिर था कि कॉनवे का बल्ला नोमान अली की गेंद पर लगा था.
कमजोर गेंदबाजी का कीवी बैटर ने फायदा उठाया
इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट में 17 विकेट लेने वाले अबरार अहमद की गेंदों को दोनों बल्लेबाजों ने सहजता से खेला. कॉनवे ने 89 गेंदों में 9 चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया. लेथम ने 96 गेंद में 50 रन पूरे किए, जिसमें छह चौके शामिल थे. चोटिल शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ और नसीम शाह की गैर मौजूदगी में पाकिस्तान का तेज आक्रमण बेहद कमजोर था, जिसका न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने फायदा उठाया.
VIDEO: अश्विन की तरह भारतीय गेंदबाज ने किया खिलाड़ी का शिकार, फिर कप्तान ने वापस बुलाया
इससे पहले सलमान आगा ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ पार्टनरशिप करके 103 रन की पारी खेली, जिसमें 17 चौके शामिल थे. वह आउट होने वाले आखिरी पाकिस्तानी बल्लेबाज थे. न्यूजीलैंड के नये टेस्ट कप्तान टिम साउदी ने उन्हें आउट किया, जो उनका 350वां टेस्ट विकेट था. इस साल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण करने वाले सलमान का पुछल्ले बल्लेबाजों ने बखूबी साथ दिया. इससे पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम कल के ही स्कोर 161 रन पर आउट हो गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Devon Conway, Pakistan vs New Zealand, Tom Latham
FIRST PUBLISHED : December 27, 2022, 20:10 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)