
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम आमने-समाने है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान दोपहर एक बजे मैदान में आएंगे. वहीं मैच का असल रोमांचक आधे घंटे बाद यानी 1.30 बजे से शुरू होगा.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की भिड़ंत:
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खबर लिखे जाने तक 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाक टीम का पलड़ा कीवी टीम के खिलाफ भारी रहा है. पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 11 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है.
यह भी पढ़ें- PAK vs NZ: न्यूजीलैंड खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी, आंकड़े खुद देते हैं गवाही
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम:
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट और फिन एलन.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद और मोहम्मद हारिस.
रिजर्व खिलाड़ी: उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)