
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. पाकिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ और नसीम शाह को प्लेइंग 11 में शामिल किया था. टीम दोनों मुकाबले जीतने में सफल रही. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भी बाबर आजम इन चारों को शामिल करना चाहेंगे. टीम सिर्फ 5 पांच विशेषज्ञ बल्लेबाज के साथ खेल रही है.
फखर जमां की जगह टीम में शामिल किए गए 21 साल के बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस ने पिछले दो मुकाबलों में जबरदस्त खेल दिखाया है. हैरिस ने अफ्रीका के खिलाफ 11 गेंदों में 28 और बांग्लादेश के खिलाफ 18 गेंदों में 31 रन की जबरदस्त पारी खेली. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का ओपनिंग करना तय है. शान मसूद चौथे और पांचवें नंबर पर इफ्तिखार अहमद खेलेंगे. अहमद बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 3 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट झटके थे.
मोहम्मद नवाज और शादाब खान बतौर ऑलराउंडर खेलेंगे
नवाज और शादाब खान की जोड़ी ने हर मुकाबला खेला है. नवाज ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. वहीं, शादाब खान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली थी. शादाब खान 5 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं. वहीं , तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी फॉर्म में आ चुके हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन जबकि बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट झटके थे.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हैरिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: डेवॉन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलन, केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम ( कप्तान ), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हैरिस, शान मसूद, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन.
न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Kane williamson, Pakistan vs New Zealand, T20 World Cup, T20 World Cup 2022
FIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 12:05 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)