pakistan cricket 70 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a495e0a4be e0a49ae0a580e0a4ab e0a4b8e0a587e0a4b2e0a587e0a495e0a58de0a49fe0a4b0 e0a4a8e0a4be
pakistan cricket 70 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a495e0a4be e0a49ae0a580e0a4ab e0a4b8e0a587e0a4b2e0a587e0a495e0a58de0a49fe0a4b0 e0a4a8e0a4be 1

हाइलाइट्स

शाहिद अफरीदी की जगह हारून रशीद बने हैं चीफ सेलेक्‍टर
पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी के फैसले पर उठ रहे हैं सवाल

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व क्रिकेटर हारून रशीद (Haroon Rasheed) को नया चीफ सेलेक्‍टर बनाया है. हारून इससे पहले 2016 में चयन समिति का हिस्‍सा रह चुके है. हालांकि, पाकिस्‍तान में पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी (Najam Sethi) के इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर भी इससे खुश नहीं हैं.

दरअसल, हारून रशीद लंबे अरसे से पीसीबी के साथ किसी न किसी भूमिका में जुड़े रहे है. उनकी छवि ‘यस मैन’ की है. हारून सेलेक्‍टर के साथ ही अंडर-19 टीम के कोच और नेशनल टीम के मैनेजर भी रह चुके हैं. रमीज राजा की जब पीसीबी में एंट्री हुई तो वह हाई परफारमेंस सेंटर के डायरेक्‍टर थे. रमीज ने कुर्सी संभालते ही उन्‍हें किनारे लगा दिया. निजाम बदला तो हारून की फ‍िर से पीसीबी में वापसी हो गई.

‘70 साल पीछे चला जाएगा क्रिकेट’

पूर्व टेस्‍ट क्रिकेटर तनवीर अहमद ने नजम सेठी के फैसले की आलोचना करते हुए कहा, बोर्ड को पाकिस्‍तान में कोई ऐसा क्रिकेटर नजर नहीं आया जिसे चीफ सेलेक्‍टर बनाया जा सके. हारून रशीद 70 साल के हैं, वह सही से चल तक नहीं पाते हैं, वह क्‍या करेंगे? पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, हारून पिछले 20-25 साल से पीसीबी के साथ चिपके हैं. हर कुर्सी पर बैठ चुके है सिवाए चेयरमैन की. नजम सेठी को उन्‍हें चीफ सेलेक्‍टर बनाने के बजाए अपनी कुर्सी दे देनी चाहिए थी.

READ More...  PAK vs NZ T20i World Cup 2022 Playing XI: 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेंगे बाबर आजम, जानें पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

IND vs NZ: प्‍यार की कश्‍ती…लहरों की मस्‍ती में टीम इंडिया से दूर होने का गम भुला रहे हैं शिखर धवन, देखें VIDEO

IPL 2023: ‘पैसे के लिए नहीं खेलता…’ आईपीएल के 13 करोड़ी खिलाड़ी ने कह दी दिल छू लेने वाली बात

पूर्व पेसर ने कहा, दुनिया के बाकी बोर्ड आगे बढ़ रहे हैं और हमारे यहां ऐसे लोग हैं जो पाकिस्‍तान क्रिकेट को 70 साल पीछे ले जाने का काम करेंगे. डिपार्टमेंट क्रिकेट को किसने बर्बाद किया यह बताने की जरूरत नहीं है. अब टीम में सिफारिश और पर्ची का खेल फ‍िर शुरू हो जाएगा. बता दें कि नजम सेठी ने पीसीबी चेयरमैन बनते ही पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी को अतंरिम चीफ सेलेक्‍टर बनाया था. कुछ फैसलों को लेकर दोनों के रिश्‍तों में दरार आई और सेठी ने यह जिम्‍मेदारी हारून रशीद को दे दी, जो उनके पुराने करीबी रहे हैं.

Tags: Babar Azam, Pakistan cricket team, Pcb, Shahid afridi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)