pakistan cricket board e0a4b6e0a4bee0a4b9e0a4bfe0a4a6 e0a485e0a4abe0a4b0e0a580e0a4a6e0a580 e0a495e0a58b e0a4a8e0a49ce0a4ae e0a4b8e0a587e0a4a0
pakistan cricket board e0a4b6e0a4bee0a4b9e0a4bfe0a4a6 e0a485e0a4abe0a4b0e0a580e0a4a6e0a580 e0a495e0a58b e0a4a8e0a49ce0a4ae e0a4b8e0a587e0a4a0 1

हाइलाइट्स

एक महीने पहले अंतरिम चीफ सेलेक्‍टर बनाए गए थे अफरीदी
पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी के कई फैसलों से नाराज थे पूर्व कप्‍तान

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान सरकार ने बीते 21 दिसंबर को रमीज राजा (Ramij Raja) को हटाकर क्रिकेट के मामलों के देखने के लिए 14 सदस्‍यीय मैनेजमेंट कमेटी बनाई थी. नजम सेठी (Najam Sethi) की अध्‍यक्षता वाली कमेटी में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भी शामिल थे. पीसीबी चेयरमैन बनते ही सेठी ने सबसे पहला काम अफरीदी को अंतिरम चीफ सेलेक्‍टर बनाने का किया. माना जा रहा था अफरीदी वनडे वर्ल्‍ड कप तक इस भूमिका में रहेंगे लेकिन, एक महीने में ही सेठी का पूर्व ऑलराउंडर से रिश्‍ता नाजुक मोड़ पर पहुंच गया.

पीसीबी की सोमवार (23 जनवरी) को लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में बैठक होनी है. इसमें अफरीदी की जगह नए चीफ सेलेक्‍टर के नाम का ऐलान किया जा सकता है. इसके अलावा, एशिया कप, कोचिंग स्‍टॉफ और घरेलू क्रिकेट पर भी फैसले होंगे. शाहिद अफरीदी को नजम सेठी की पसंद माना जाता रहा है. पूर्व कप्‍तान को बड़ी जिम्‍मेदारी देने के बाद सेठी ने कई मौकों पर उनके काम की तारीफ भी की. लेकिन अब अफरीदी ने न सिर्फ अंतरिम चीफ सेलेक्‍टर बल्कि 14 सदस्‍यीय मैनेजमेंट कमेटी से भी किनारा कर लिया है. नजम सेठी और अफरीदी के‍ रिश्‍तों में खटास आने की कई वजह हैं.

विदेशी कोच नहीं चाहते थे अफरीदी
पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के लिए विदेशी कोच चाहते हैं. वह देश के पूर्व खिलाड़ियों को किसी भी सूरत में यह जिम्‍मेदारी देने को तैयार नहीं हैं. सेठी का मानना है कि हेड कोच के लिए प्रोफेशनल शख्‍स जरूरी है और पाकिस्‍तान में इस लायक कोई नहीं. वह मिकी आर्थर, एंडी फ्लावर और टाम मूडी समेत कई विदेशी कोच से संपर्क बनाए हुए हैं. वहीं, शाहिद अफरीदी टीम के लिए विदेशी कोच नहीं चाहते थे. पाकिस्‍तान मीडिया की खबरों के मुताबिक, सेठी और अफरीदी के रिश्‍तों में गर्माहट कम होने की यह बड़ी वजह है.

READ More...  T20 World Cup: पाकिस्तान वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हर बार न्यूजीलैंड पर पड़ा भारी, क्या फिर?

Ranji Trophy: रवींद्र जडेजा कप्तानी को तैयार, जूनियर जडेजा भी खेलेंगे, पंड्या का साथी रोकने को तैयार

‘उमरान उतना फिट नहीं, जितना रउफ, 150 KPH के बाद 138 हो जाती रफ्तार..’ पाकिस्तानी दिग्गज की खीझ या डर?

शान को उप कप्‍तान बनाए जाने से नाराज थे
नजम सेठी की अगुआई वाले बोर्ड ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शान मसूद (Shan Masoosd) को उप कप्तान बनाया था. तब ये खबर आई कि कप्‍तान बाबर आजम (Babar Azam) इस फैसले से खुश नहीं थे. दिलचस्‍प बात ये रही कि शान मसूद टीम के उप कप्तान थे लेकिन, उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई. शाहिद अफरीदी ने भी इस मसले पर खुलेआम पीसीबी पर निशाना साधा. अफरीदी ने कहा था, शान मसूद को वनडे टीम में बड़ी जिम्‍मेदारी देने से पहले पीसीबी को बाबर या मुझे विश्‍वास में लेना चाहिए था. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मैंने बाबर के साथ मिलकर जो टीम चुनी उसमें शान मसूद को उप कप्‍तान बनाए जाने जैसी कोई बात नहीं थी. अफरीदी ने समां टीवी से बात करते हुए कहा, शान को डर्बीशायर के लिए उनके प्रदर्शन के आधार पर पाकिस्तान टीम का कप्तान या उप कप्तान नहीं बनाया जा सकता है.

Tags: Babar Azam, Pakistan cricket team, Pcb, Shahid afridi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  वीनेश फोगाट-साक्षी मलिक की आंखों में आंसू देश के लिए शर्म की बात, जरूरत पड़ी तो धरने पर बैठूंगी: स्‍वाति मालीवाल