
हाइलाइट्स
एक महीने पहले अंतरिम चीफ सेलेक्टर बनाए गए थे अफरीदी
पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी के कई फैसलों से नाराज थे पूर्व कप्तान
नई दिल्ली. पाकिस्तान सरकार ने बीते 21 दिसंबर को रमीज राजा (Ramij Raja) को हटाकर क्रिकेट के मामलों के देखने के लिए 14 सदस्यीय मैनेजमेंट कमेटी बनाई थी. नजम सेठी (Najam Sethi) की अध्यक्षता वाली कमेटी में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भी शामिल थे. पीसीबी चेयरमैन बनते ही सेठी ने सबसे पहला काम अफरीदी को अंतिरम चीफ सेलेक्टर बनाने का किया. माना जा रहा था अफरीदी वनडे वर्ल्ड कप तक इस भूमिका में रहेंगे लेकिन, एक महीने में ही सेठी का पूर्व ऑलराउंडर से रिश्ता नाजुक मोड़ पर पहुंच गया.
पीसीबी की सोमवार (23 जनवरी) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बैठक होनी है. इसमें अफरीदी की जगह नए चीफ सेलेक्टर के नाम का ऐलान किया जा सकता है. इसके अलावा, एशिया कप, कोचिंग स्टॉफ और घरेलू क्रिकेट पर भी फैसले होंगे. शाहिद अफरीदी को नजम सेठी की पसंद माना जाता रहा है. पूर्व कप्तान को बड़ी जिम्मेदारी देने के बाद सेठी ने कई मौकों पर उनके काम की तारीफ भी की. लेकिन अब अफरीदी ने न सिर्फ अंतरिम चीफ सेलेक्टर बल्कि 14 सदस्यीय मैनेजमेंट कमेटी से भी किनारा कर लिया है. नजम सेठी और अफरीदी के रिश्तों में खटास आने की कई वजह हैं.
विदेशी कोच नहीं चाहते थे अफरीदी
पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए विदेशी कोच चाहते हैं. वह देश के पूर्व खिलाड़ियों को किसी भी सूरत में यह जिम्मेदारी देने को तैयार नहीं हैं. सेठी का मानना है कि हेड कोच के लिए प्रोफेशनल शख्स जरूरी है और पाकिस्तान में इस लायक कोई नहीं. वह मिकी आर्थर, एंडी फ्लावर और टाम मूडी समेत कई विदेशी कोच से संपर्क बनाए हुए हैं. वहीं, शाहिद अफरीदी टीम के लिए विदेशी कोच नहीं चाहते थे. पाकिस्तान मीडिया की खबरों के मुताबिक, सेठी और अफरीदी के रिश्तों में गर्माहट कम होने की यह बड़ी वजह है.
Ranji Trophy: रवींद्र जडेजा कप्तानी को तैयार, जूनियर जडेजा भी खेलेंगे, पंड्या का साथी रोकने को तैयार
शान को उप कप्तान बनाए जाने से नाराज थे
नजम सेठी की अगुआई वाले बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शान मसूद (Shan Masoosd) को उप कप्तान बनाया था. तब ये खबर आई कि कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस फैसले से खुश नहीं थे. दिलचस्प बात ये रही कि शान मसूद टीम के उप कप्तान थे लेकिन, उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई. शाहिद अफरीदी ने भी इस मसले पर खुलेआम पीसीबी पर निशाना साधा. अफरीदी ने कहा था, शान मसूद को वनडे टीम में बड़ी जिम्मेदारी देने से पहले पीसीबी को बाबर या मुझे विश्वास में लेना चाहिए था. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मैंने बाबर के साथ मिलकर जो टीम चुनी उसमें शान मसूद को उप कप्तान बनाए जाने जैसी कोई बात नहीं थी. अफरीदी ने समां टीवी से बात करते हुए कहा, शान को डर्बीशायर के लिए उनके प्रदर्शन के आधार पर पाकिस्तान टीम का कप्तान या उप कप्तान नहीं बनाया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Pakistan cricket team, Pcb, Shahid afridi
FIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 13:46 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)