palmistry e0a485e0a497e0a4b0 e0a4b9e0a4a5e0a587e0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b9e0a588 y e0a495e0a4be e0a4a8e0a4bfe0a4b6e0a4bee0a4a8
palmistry e0a485e0a497e0a4b0 e0a4b9e0a4a5e0a587e0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b9e0a588 y e0a495e0a4be e0a4a8e0a4bfe0a4b6e0a4bee0a4a8 1

हाइलाइट्स

Y का निशान व्यक्ति के भाग्य व सुख-दुख को दर्शाता है.
हस्तरेखा शास्त्र में Y के निशान का विश्लेषण मिलता है.

Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली पर मौजूद रेखाओं व चिह्नों के माध्यम से व्यक्ति का भविष्य पढ़ सकते हैं. प्रत्येक रेखा हमारे जीवन में होने वाली घटनाओं का संकेत देती है. रेखाओं के अलावा हथेली पर कुछ ऐसे निशान भी होते हैं, जो व्यक्ति के जीवन से जुड़े कई राज खोलते हैं. हस्तरेखा शास्त्र में इन निशानों के बारे में विस्तार से बताया गया है. ऐसा ही एक निशान होता है Y. पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि हथेली पर Y का निशान व्यक्ति के भाग्य व सुख-दुख को दर्शाता है. चलिए जानते हैं हथेली पर Y के निशान वाले व्यक्ति किस तरह की जिंदगी जीते हैं. 

ये भी पढ़ें: बजरंगबली के ये प्रभावशाली मंत्र करेंगे सभी कष्ट दूर, हर मनोकामना होगी पूरी

Y निशान का संकेत
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की  हथेली पर Y का निशान सही स्थान पर है तो ये बेहद ही शुभ होता है. ऐसे व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली होते हैं  परंतु Y का निशान अगर अशुभ दिशा में हो तो इसका परिणाम विपरीत होता है. आइये जानते हैं हथेली पर Y के निशान की शुभ व अशुभ स्थिति के बारे में. 

ऐसे लोगों का चमकता है भाग्य
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की हथेली में Y का निशान मणिबंध व जीवनरेखा के मध्य स्थित है तो यह बेहद शुभ होता है. ऐसे लोग आराम की जिंदगी जीते हैं. इसी तरह अगर Y का निशान जीवन रेखा व चंद्र पर्वत के समीप हो तो यह भी शुभ होता है. ऐसे लोगों का भाग्य हमेशा साथ देता और इनको जीवन में सफलता प्राप्त होती है. ऐसे लोग मस्तमौजी और आनंदमयी जीवन जीना पसंद करते हैं. 

READ More...  Guru Mahadasha: गुरु की महादशा से होता है बेशुमार धन लाभ, 16 साल तक जातक पर होगा प्रभाव, जान लें उपाय

ये भी पढ़ें: हथेली की यह रेखा बताती है जीवन में कितना मिलेगा सुख-दुख, जानें इसका महत्व

इन लोगों को घेरती हैं बीमारियां
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जब जीवन रेखा पर कोई छोटी रेखा कटा हुआ Y का निशान बनाती है तो ये अशुभ स्थिति होती है. ऐसे लोगों को बीमारियां घेर लेती हैं और काफी परेशान रहते हैं. वहीं अगर जीवन रेखा पर कोई छोटी लाइन उल्टा Y का निशान बनाती है तो यह भी अशुभ माना जाता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)