
हाइलाइट्स
हस्त रेखा शास्त्र में हाथ के नाखूनों पर हुए सफेद-काले धब्बों के शुभ व अशुभ संकेत होते हैं.
काले धब्बे को चिंता देने वाला माना गया है.
हाथ के नाखूनों पर कभी-कभी सफेद व काले धब्बे हो जाते हैं. समुद्र शास्त्र में इन धब्बों का विशेष महत्व है. हस्तरेखा शास्त्रियों के अनुसार, ये धब्बे व्यक्ति के चरित्र के साथ-साथ, उसके भविष्य का संकेत देते हैं. ऐसे में इन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए. पंडित रामचंद्र जोशी के अनुसार, नाखूनों पर काले व सफेद धब्बे अलग-अलग उंगलियों पर अलग-अलग प्रभाव दिखाते हैं. आमतौर पर काला धब्बा चिंता व उदासी तथा सफेद धब्बा या निशान कुछ हद तक शुभता का संकेत है. उंगलियों के अनुसार, इनके प्रभाव को इस तरह समझा जा सकता है:-
1.अंगूठे के नाखून पर चिन्ह
अंगूठे के नाखून पर सफेद धब्बा शुभ व काला अशुभ होता है. सफेद धब्बा संबंधों में सफलता लाता है, जबकि काला धब्बा आवेग बढ़ाने का प्रतीक होने के कारण क्रोध और अपराध को बढ़ावा देने की आशंका बढ़ाता है.
ये भी पढ़ें: बुध प्रदोष व्रत, शुभ मुहूर्त में करें शिव पूजा, बन रहे हैं तीन शुभ योग
2. तर्जनी पर चिन्ह
तर्जनी के नाखून पर सफेद धब्बा व्यापार में लाभ व सुख का प्रतीक है. इसी तरह काला धब्बा हानिकारक होता है.
3. मध्यमा नाखून पर चिन्ह
मध्यमा नाखून पर सफेद चिन्ह या धब्बा यात्रा का संकेत है. ऐसे लोगों की भविष्य में जल्द यात्रा की संभावना होती है. वहीं, काला निशान किसी आशंका को प्रकट करता है.
4. अनामिका पर निशान
अनामिका के नाखून पर भी सफेद चिन्ह शुभ व काला अशुभ होता है. सफेद चिन्ह सम्मान और धन प्राप्ति की सूचना देता है, जबकि काला निशाना बदनामी का सूचक है.
5. कनिष्ठा नाखून पर निशान
कनिष्ठा उंगली के नाखून पर काला धब्बा नौकरी व व्यवसाय में असफलता का प्रतीक है. इसी तरह सफेद धब्बा सफलता की सूचना देता है.
ये भी पढ़ें: किस दिन मनाएं मकर संक्रांति, 14 या 15 जनवरी को? ज्योतिषाचार्य से जानें सही तारीख
मुलायम, चिकने व गुलाबी नाखून बेहतर
पंडित जोशी के अनुसार, हाथ के नाखून गुलाबी, चिकने व मुलायम होना शुभ संकेत होता है. ये स्वस्थ व्यक्ति की निशानी होते हैं, जबकि लंबे और पतले नाखून शारीरिक दुर्बलता बताते हैं. मुड़े हुए व धारियों वाले नाखून फेफड़ों की कमजोरी तथा लंबे वभारी नाखून क्रूरता व निर्दयता की निशानी है. नीलिमा की झाईं वाले लंबे नाखून रक्त प्रवाह का दोष बताते हैं. छोटे नाखून अच्छी बुद्धि तथा रंगहीन नाखून कुटिल मन का प्रतीक है. संकरे व मुड़े हुए नाखून रीड की हड्डी में रोगों की आशंका तथा छोटे वर्गाकार नाखून ह्रदय रोग के खतरे व तिकोनापन लकवे का संकेत देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Dharma Culture
FIRST PUBLISHED : January 08, 2023, 02:45 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)