
हाइलाइट्स
कंपनी को यूनिसेफ और पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन से लंबी अवधि के लिए आपूर्ति का ऑर्डर मिला है.
आज Panacea Biotech का शेयर 20 प्रतिशत बढ़कर 160 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
Panacea Biotech वैक्सीन, डायबेट्स, ट्रांसप्लांट, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और ऑन्कोलॉजी की दवाएं बनाती है.
नई दिल्ली. बाजार में जारी उथल-पुथल के बीच भी शेयर बाजार में कुछ स्टॉक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी लिस्ट में आज के कारोबार में बायोटेक्नोलॉजी कंपनी Panacea Biotech के स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिली. कंपनी ने बताया कि उसे यूनिसेफ और पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (Pan American Health Organization) से लंबी अवधि के लिए आपूर्ति करने का ऑर्डर प्राप्त हुआ. इसके बाद आज मंगलवार यानी 11 अक्टूबर को Panacea Biotech का शेयर 20 प्रतिशत बढ़कर 160 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसको 12.73 करोड़ डॉलर या लगभग 1,040 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कुल ऑर्डर में से यूनिसेफ का ऑर्डर 813 करोड़ रुपए का है जबकि वहीं बाकी ऑर्डर पीएएचओ से मिला है. कंपनी को मिले ऑर्डर के मुताबिक, Panacea 2023-2027 के बीच यूनिसेफ को WHO प्री-क्वालीफाइड पूरी तरह से लिक्विड रूप में पेंटावैलेंट वैक्सीन (pre-qualified fully liquid Pentavalent vaccine) की लगभग 10 करोड़ खुराक की आपूर्ति करेगी. इसके अलावा 2023-2025 के बीच PAHO को लगभग 2.5 करोड़ खुराक की आपूर्ति करेगी.
2005 में भारत में सबसे पहले लॉन्च हुई थी ये वैक्सीन
आपको बता दें कि Easyfive-n दुनिया का पहली पूरी तरह से तरल रूप में WP- बेस्ड पेंटावैलेंट वैक्सीन (WP-based Pentavalent vaccine) है. इस वैक्सीन को सबसे पहले 2005 में भारत में लॉन्च किया गया था. 2008 में WHO प्रीक्वालिफिकेशन प्राप्त करने के बाद वैश्विक स्तर पर इस वैक्सीन की 75 से अधिक देशों को 15 करोड़ से अधिक खुराक की आपूर्ति की गई है.
कंपनी की डिटेल्स
बता दें कि Panacea Biotec वैक्सीन, डायबेट्स, ट्रांसप्लांट, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और ऑन्कोलॉजी की दवाएं बनाती है. इसने 2017 में दुनिया का पहला पूरी तरह से लिक्विड हेक्सावैलेंट वैक्सीन इजीसिक्स (Hexavalent vaccine EasySix) लॉन्च किया था. ये कंपनी डेंगू वैक्सीन और न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन (Pneumococcal Conjugate vaccine) भी विकसित कर रही है.
18 प्रतिशत बढ़े कंपनी के शेयर
वहीं, अगर हम Panacea Biotech के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो इसके शेयर वर्तमान में बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 18 प्रतिशत बढ़कर 158 रुपये पर कारोबार कर रहा हैं. जबकि निफ्टी फिलहाल 0.2 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Multibagger stock, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : October 11, 2022, 20:13 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)