panchkula haryana election result 2019 e0a4aae0a482e0a49ae0a495e0a582e0a4b2e0a4be e0a4b8e0a587 bjp e0a495e0a587 e0a49ce0a58de0a49ee0a4bee0a4a8e0a49a
panchkula haryana election result 2019 e0a4aae0a482e0a49ae0a495e0a582e0a4b2e0a4be e0a4b8e0a587 bjp e0a495e0a587 e0a49ce0a58de0a49ee0a4bee0a4a8e0a49a 1

हरियाणा की Panchkula (पंचकूला) विधानसभा सीट है पर बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्‍ता ने जीत हासिल की है. उन्‍हें 61537 वोट मिले हैं. उनकी कांग्रेस के चंद्र मोहन से कड़ी चुनावी टक्‍कर हुई. चंद्र मोहन को 55904 वोट मिले.

सीट प्रोफाइल: Urban (General) सीट पर अनुसूचित जाति आबादी 12.36% और अनुसूचित जनजाति आबादी 0% है. यह विधानसभा सीट जिस ज़िले में स्थित है, वहां की साक्षरता दर 81.88% है. विधानसभा चुनाव 2019 में कुल 210149 पात्र वोटर रहे, जिनमें से 111467 पुरुष, 98676 महिलाएं और 6 वोटर थर्ड जेंडर के रहे. इनके अलावा 376 सर्विस वोटर भी पंजीबद्ध रहे. विधानसभा चुनाव 2014 में कुल 195971 पात्र वोटर थे, जिनमें से 104110 पुरुष, 91864 महिलाएं और 0 वोटर थर्ड जेंडर के थे. इनके अलावा 286 सर्विस वोटर भी पंजीबद्ध थे. 2009 में इस सीट पर पात्र वोटरों की कुल संख्या 143985 थी. Panchkula सीट पर लिंग अनुपात 885.25 है.

पूर्व विजेता/विधायक: 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में के Gian Chand Gupta ने इस सीट पर INLD प्रत्याशी को 44602 वोटों यानी इस सीट पर हुए कुल मतदान के 34.63% वोटों के अंतर से हराया था. 2014 में इस सीट पर BJP का वोट शेयर 54.28% था. 2009 में Devender Kumar Bansal के INC ने इस सीट पर INLD प्रत्याशी को 12260 वोटों यानी इस सीट पर हुए कुल मतदान के 14.82% वोटों के अंतर से हराया था.

लोकसभा चुनाव 2019 में Ambala लोकसभा सीट के Panchkula विधानसभा क्षेत्र में BJP ने सबसे ज़्यादा वोट हासिल किए. Ambala संसदीय सीट BJP ने जीती.

READ More...  Sarkari Naukri 2022: इस राज्य में निकली है नर्सिंग ऑफिसर के 4000 से अधिक पदों पर भर्ती, जान लें सभी डिटेल

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : October 24, 2019, 10:50 IST

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)