
नई दिल्ली (Pariksha Pe Charcha 2023, PM Modi). बोर्ड परीक्षाओं का दौर शुरू हो चुका है (Board Exams 2023). ज्यादातर राज्यों में फरवरी से अप्रैल 2023 के बीच में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी. इससे पहले हर साल की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन करेंगे (PM Narendra Modi).
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी के हवाले से ‘परीक्षा पे चर्चा 2023’ के लिए हुए रजिस्ट्रेशन के आंकड़े जारी किए गए हैं (Pariksha Pe Charcha Registration). इनके मुताबिक, 150 से अधिक देशों के छात्रों, 51 देशों के शिक्षकों और 50 देशों के अभिभावकों ने भी पीपीसी-2023 (PPC 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
रजिस्ट्रेशन में बढ़ी छात्रों की संख्या
शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) के अधिकारी के अनुसार ‘परीक्षा पर चर्चा’ 2023 के लिए 2022 के मुकाबले दोगुने से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं. पीपीसी-2022 के लिए लगभग 15.7 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. वहीं, 2023 में लगभग 38.80 लाख प्रतिभागियों (छात्र- 31.24 लाख, शिक्षक- 5.60 लाख, अभिभावक- 1.95 लाख) ने पंजीकरण करवाया है.
किसे मिलेगी पीएम की लिखी किताब?
mygov.in पर क्रिएटिव राइटिंग कॉम्पिटीशन के जरिए चुने गए लगभग 2,050 प्रतिभागियों को एक खास ‘परीक्षा पे चर्चा’ किट प्रदान की जाएगी. इसमें हिंदी और अंग्रेजी में प्रधानमंत्री द्वारा लिखित ‘परीक्षा वॉरियर्स’ (Exam Warriors) किताब और एक प्रमाण पत्र शामिल हैं. एनसीईआरटी (NCERT) द्वारा चुने जाने वाले प्रतिभागियों के कुछ प्रश्न पीपीसी-2023 में शामिल हो सकते हैं.
‘परीक्षा पे चर्चा’ का कॉन्सेप्ट क्या है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अनूठे इंटरैक्टिव कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इसमें परीक्षा और स्कूल के बाद के जीवन से संबंधित चिंताओं पर भी चर्चा की जाती है. ‘परीक्षा पे चर्चा’ के जरिए छात्रों का बोर्ड परीक्षा को लेकर तनाव कम करने की कोशिश की जाती है. यह कार्यक्रम पिछले 5 वर्षों से शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
32 लाख से ज्यादा उम्मीदवार देंगे सीटीईटी परीक्षा, 211 शहरों में बनेंगे केंद्र, नोट करें शेड्यूल
IFS ऑफिसर ने दाल में ढूंढा ‘घोटाला’, चम्मच हिलाते ही खुली पोल, नाराज हुए लाखों लोग
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Board Exams 2023, Narendra modi, PM Modi
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 17:21 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)