
हाइलाइट्स
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के लोग रोजाना औसतन 6 घंटे स्क्रीन पर बिताते हैं.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो डेटा का व्पापार करते हैं, ये उनके लिए खुशी की बात है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी क्रिएटिविटी का 6 घंटा स्क्रीन पर जाए तो ये समाज के लिए गलत हो रहा है.
नई दिल्ली. दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि एक गणना के मुताबिक बताया गया कि देश के लिए चिंता विषय ये है कि यहां लोग रोजाना औसतन 6 घंटे स्क्रीन पर बिताते हैं. जो डेटा का व्पापार करते हैं, ये उनके लिए खुशी की बात है. लेकिन जब केवल टॉक टाइम होता था, तब लोगों का औसत केवल 20 मिनट मोबाइल पर जाता था. लेकिन अब क्या होता है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी क्रिएटिविटी का 6 घंटा स्क्रीन पर जाए तो ये समाज के लिए गलत हो रहा है. गैजेट हमें गुलाम बना कर रख देता है. परमात्मा ने हमें एक व्यक्तित्व दिया है. उसे क्यों हम टेक्नोलॉजी का गुलाम बना रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद का हवाला देते हुए कहा कि उनके हाथों में कभी किसी ने कोई मोबाइल या गैजेट नहीं देखा है. दुनिया जानती है कि पीएम मोदी डिजिटल इंडिया (Digital India) का ही सपना देखते हैं. कम से कम 1997 से जब से मैंने उनकी राजनीति को कवर करना शुरु किया है, उन्हें हमेशा आधुनिक गैजेट का इस्तेमाल करने पाया है. इसलिए पीएम मोदी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वो भी हर आधुनिक गैजेट का खूब इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कभी तय समय से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते. पीएम मोदी ने कहा है कि हमें इन गैजेट्स का गुलाम नहीं बनना है. वो आपके भीतर का सामर्थ्य खत्म कर देता है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के बच्चे पहाड़ा भूल रहे हैं. हम अपनी क्षमता खो रहे हैं. हमें इसे वापस लाने का प्रयास करना होगा. हमें लगातार खुद को रिफ्रेश करने की जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे आरोग्य शास्त्र में उपवास यानि फास्टिंग की परंपरा भी होती है. लेकिन अब वक्त बदल चुका है. आपसे निवेदन करता हूं कि आप सब इस टेक्नोलॉजी की फास्टिंग (Digital Fasting) कर सकते हैं क्या? चंद घंटों के लिए ही सही, हफ्ते में कम से कम एक दिन ऐसा करके उससे हुए फायदे को देखिए. पीएम मोदी ने कहा कि छोटे परिवार डिजिटल ट्रैप में फंस रहे हैं. परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम में पीएम मोदी ने अपने अंदाज से 2 घंटे तक छात्रों को बांधे रखा. आखिर में पीएम मोदी ये संदेश देना नहीं भूले कि जिंदगी जीनी भी है और जीतते-जीतते ही जीनी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 12 Board Exam, Board exam, Digital India, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 15:26 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)