
हाइलाइट्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे.
इसमें शामिल होने के लिए 38 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराकर एक रिकॉर्ड बनाया है.
इस बार पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 15 लाख अधिक है.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha) करेंगे, जिसमें शामिल होने के लिए 38 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराकर एक रिकॉर्ड बनाया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (union education minister Dharmendra Pradhan) ने मंगलवार को कहा कि इस बार पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 15 लाख अधिक है. प्रधानमंत्री मोदी और छात्रों के बीच बातचीत का यह सालाना कार्यक्रम परीक्षा संबंधी तनाव के मुद्दों से जुड़ा है. ‘परीक्षा पे चर्चा’ के तहत बातचीत के छठे संस्करण का आयोजन 27 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी स्थित तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा.
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आगामी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों से चर्चा करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के परीक्षा से जुड़े तनाव तथा अन्य मुद्दों से जुड़े प्रश्नों का जवाब देते हैं. इस कार्यक्रम के पहले संस्करण की शुरुआत 16 फरवरी 2018 में की गई थी. विद्यार्थी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये 25 नवंबर से 30 दिसंबर, 2022 के बीच पंजीकरण करा सकते थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस वर्ष के परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) कार्यक्रम में भाग लेने वाले 200 से अधिक छात्रों एवं शिक्षकों ने गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) को देखा और वे ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह (Beating Retreat performance) भी देखेंगे.
Pariksha Pe Charcha 2023: परीक्षा पे चर्चा की डेट तय, जानिए कब और कहां कर सकेंगे पीएम मोदी से संवाद
शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को राजघाट, सदैव अटल, प्रधानमंत्री संग्रहालय, कर्तव्य पथ जैसे राष्ट्रीय महत्व के स्थानों पर भी ले जाया जाएगा ताकि वे देश की समृद्ध विरासत से परिचित हो सकें. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक अनूठी और लोकप्रिय पहल है. जिसने छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाया है और उन्हें तनाव को मैनेज करने और स्वस्थ और फिट रहने में मदद की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 10th-12th students, 12 Board Exam, Board exam, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 07:51 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)