
मुंबईः शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) लगातार चर्चा में है. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म के जरिए किंग खान लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म SRK की वापसी के साथ ही ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) गाने को लेकर भी चर्चा में है. गाने को लेकर छिड़ा विवाद है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. कभी किसी वजह से तो कभी किसी वजह से यह गाना विवादों में घिरता जा रहा है. गाने को लेकर शुरू हुए विवाद को खत्म करने के लिए सीबीएफसी ने इसमें बदलाव की सलाह दी थी.
अब बेशरम रंग को लेकर एक और विवाद जुड़ गया है. अब पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली ने पठान के गाने को लेकर तंज कसा है. सज्जाद अली का दावा है कि ये सॉन्ग एक पाकिस्तानी गाने की कॉपी है. सिंगर का कहना है कि ‘बेशरम रंग’ उनके पुराने गाने ‘अब के हम बिछड़े’ से काफी मिलता-जुलता है.
हालांकि, सज्जाद अली ने नाम तो शाहरुख खान का नाम लिया, ना पठान का और ना ही बेशरम रंग का. उन्होंने इशारे-इशारे में मेकर्स पर चोरी का इल्जाम लगाया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहते हैं कि वो एक अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म का गाना सुन रहे थे, जिसे सुनकर उन्हें अपना गाना याद आ गया. सिंगर कहते हैं कि उन्होंने ये गाना सालों पहले लिखा था.
वीडियो देखने के बाद सज्जाद के फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि सिंगर ने बिना नाम लिए पठान के गाने बेशरम रंग की ओर इशारा किया है. कई यूजर्स ने कॉमेंट करते हुए सज्जाद से इस बारे में जानना चाहा है. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी इंडस्ट्री की ओर से बॉलीवुड पर ऐसा आरोप लगाया गया है. इससे पहले भी कई बार पाकिस्तानी सिंगर, बॉलीवुड पर धुन चुराने का आरोप लगा चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Pathan, Pathan film, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 07:20 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)