
नई दिल्ली: फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) अपने पहले गाने ‘बेशरम रंग’ की वजह से विवादों से घिरी हुई है. सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म मेकर्स की मुश्किलें बढ़ाते हुए उन्हें गाने और फिल्म में बदलाव करने के लिए कहा है और फिल्म को रिलीज से पहले, उन्हें फिर से दिखाने का आदेश दिया है. भारत में ‘पठान’ रिलीज से पहले ही बुरी तरह फंस गई है, लेकिन विदेश में माहौल अलग है.
दरअसल, जर्मनी में ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. लोग बढ़-चढ़ कर फिल्म की एडवांस टिकटें खरीद रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुकिंग के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वह अविश्वसनीय हैं. एडवांस बुकिंग के मामले में पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो रहे हैं और नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. जर्मनी में 28 दिसंबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग चालू है. ‘पठान’ के पहले दिन का शो रिलीज से पहले ही हाउसफुल हो चुका है.
विदेश में शाहरुख खान और उनकी फिल्मों के लाखों-करोड़ों फैंस हैं. खासतौर पर, जर्मनी में उन्हें लेकर एक अलग क्रेज नजर आता है. ‘पठान’ को जहां विदेशी धरती में प्यार मिल रहा है, वहीं देश में फिल्म बुरी तरह फंसी हुई है. ‘बेशरम रंग’ में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी ने माहौल को इतना गरम कर दिया है, जिससे यह गाना शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण के साथ मेकर्स के लिए गले की फांस बन गया है, जिसे न निगला जा रहा है और न ही उससे छुटकारा मिल रहा है.