paytm payments bank 356 e0a4a6e0a4bfe0a4a8e0a58be0a482 e0a495e0a580 fd e0a4aae0a4b0 e0a4aee0a4bfe0a4b2 e0a4b0e0a4b9e0a4be e0a4b9e0a588 5 5 e0a4ac
paytm payments bank 356 e0a4a6e0a4bfe0a4a8e0a58be0a482 e0a495e0a580 fd e0a4aae0a4b0 e0a4aee0a4bfe0a4b2 e0a4b0e0a4b9e0a4be e0a4b9e0a588 5 5 e0a4ac 1

हाइलाइट्स

Paytm पेमेंट्स बैंक एफडी पर 5.5 फीसदी तक ब्‍याज ऑफर कर रहा है.
Paytm पेमेंट्स बैंक में एफडी का मैच्योरिटी पीरियड 356 दिन है.
Paytm पेमेंट्स बैंक में समय से पहले एफडी तोड़ने पर कोई जुर्माना नहीं.

नई दिल्ली. देश में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेश का एक पारंपरिक तरीका है. इसमें एक निश्चित अवधि पर आपको ब्‍याज के साथ रकम वापस मिलती है. वहीं, देश के अग्रणी पेमेंट्स बैंकों में एक पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. यानी पीपीबीएल (Paytm Payments Bank Ltd) भी अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) की सुविधा मुहैया कराता है.

इसमें खासियत यह है कि इसमें आपका जमा 356 दिन के लिए ही रहेगा यानी 356 दिन में आपकी एफडी मैच्‍योर हो जाएगी. बता दें कि पेमेंट्स बैंक को फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा ग्राहकों को देने की सीधे तौर पर मंजूरी नहीं है, इसलिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने इसके लिए इंडसइंड बैंक के साथ पार्टनरशिप की है.

ये भी पढ़ें- SBI, Axis और ICICI बैंक के रूपे क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए खुशखबरी, मार्च तक ये धांसू फीचर होगा लाइव

100 रुपये से शुरू करें फिक्स्ड डिपॉजिट
पेटीएम पेमेंट्स बैंक में आप कम से कम 100 रुपये के निवेश के साथ एफडी करवा सकते हैं. बैंक एफडी पर 5.5 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है. खास बात है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में मैच्योरिटी पीरियड से पहले अगर आप एफडी विद्ड्रॉ करते हैं तो कोई पेनल्‍टी नहीं देनी होगी. हालांकि, 7 दिन से पहले तोड़ने पर आपको कोई ब्याज नहीं मिलता है.

पेटीएम पेमेंट्स बैंक एफडी रेट्स
7 से 44 दिन- 2.75 फीसदी
45 से 59 दिन- 3.00 फीसदी
60 से 89 दिन- 3.50 फीसदी
90 से 119 दिन- 3.75 फीसदी
120 से 139 दिन- 4.00 फीसदी
140 से 209 दिन- 4.50 फीसदी
210 से 268 दिन- 5.00 फीसदी
269 से 356 दिन- 5.50 फीसदी

READ More...  Share Market Update: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमा, सेंसेक्स 479 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,100 के पार

ये भी पढ़ें- दूध-खीर के ऑफर से आगे…अब PNB ने कहा- सेविंग मांगोगे, तो 666 दिनों की FD पर 8.10% ब्याज देंगे

क्या पेमेंट्स बैंक में पैसा रखना है सुरक्षित?
अब सवाल उठता है कि क्या पेमेंट्स बैंक में पैसा रखना सुरक्षित है? बता दें कि बैंक डूबने या दिवालिया होने पर जमाकर्ता के पास एकमात्र राहत डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन यानी डीआईसीजीसी(DICGC) द्वारा दिया जाने वाला इंश्योरेंस कवर होता है. अब डीआईसीजीसीके तहत इंश्योरेंस कवर 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक बढ़ाया गया है. डीआईसीजीसी द्वारा दिया जाने वाला बीमा कवर सेविंग अकाउंट्स, एफडी, करंट अकाउंट्स, आरडी आजि जैसे डिपॉजिट पर काम करता है. डीआईसीजीसी की डिपॉजिट इंश्योरेंस एलएबी, पीबी, एसएफबी, आरआरबी और सहकारी बैंकों सहित सभी बीमाकृत कामर्शियल बैंकों को कवर करता है.

अगर आपका पैसा किसी बैंक में जमा है, तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं कि यह डिपॉजिट इंश्योरेंस के लिए पंजीकृत है या नहीं…

ये है लिंक- https://www.dicgc.org.in/FD_ListOfInsuredBanks.html

Tags: Bank FD, Bank interest rate, Business news, Business news in hindi, FD Rates, Fixed deposits, Money Making Tips, Paytm

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)