
हाइलाइट्स
अंग्रेजी के K अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग रोमांटिक स्वभाव के होते हैं.
यह लोग जब किसी से प्यार करते हैं तो खुलकर उसका इजहार भी करते हैं.
Personality Of K Letter: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उस व्यक्ति के व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में बहुत कुछ बताता है. ज्योतिष शास्त्र में कहा जाता है कि हर अक्षर में अपनी ऊर्जा और उससे जुड़े गुण होते हैं. नाम के पहले अक्षर व्यक्ति के स्वभाव और उसके गुणों को प्रदर्शित करता है.
नाम का पहला अक्षर किसी के व्यक्तित्व के साथ उसके स्वभाव और बहुत सी अन्य चीजों के बारे में बता सकता है. आज हमें ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं, अंग्रेजी अक्षर K से शुरू होने वाले लोगों के स्वभाव और उनके व्यक्तित्व के बारे में.
कैसा होता है स्वभाव?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अंग्रेजी के K अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग स्वभाव से आलसी और जिद्दी माने जाते हैं. यह लोग किसी को कुछ भी कह देने वाले होते हैं. K अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग बिना मतलब की बातों का अर्थ निकालना अच्छे से जानते हैं. यह लोग अपनी शर्तों पर अपने हिसाब से जिंदगी जीते हैं लेकिन यह हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं. इनका स्वभाव थोड़ा शर्मिला होता है लेकिन जब यह किसी को अपना दोस्त बना लेते हैं तो फिर उसके लिए यह कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. ज्यादा फ्रेंडली स्वभाव के होने के कारण इन लोगों को प्यार और दोस्ती में धोखा जरूर मिलता है.
यह भी पढ़ें – ‘J’ Letter Name Personality: बेहद रोमांटिक होते हैं J नामाक्षर के लोग, प्रेम विवाह में करते हैं विश्वास
कैसा होता है वैवाहिक जीवन
अंग्रेजी के K अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग रोमांटिक स्वभाव के होते हैं. यह लोग जब किसी से प्यार करते हैं तो खुलकर उसका इजहार भी करते हैं. इनका वैवाहिक जीवन सामान्य रहता है लेकिन यह अपने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ अकड़ से पेश आते हैं. इस अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग प्रेम विवाह करते हैं.
यह भी पढ़ें – ‘I’ Letter Name Personality: आई अक्षर वाले नाम के जातक होते हैं निडर, साहसी, जीवनसाथी का रखते हैं खास ख्याल
करियर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का नाम K अक्षर से शुरू होता है वह लोग अपने जीवन में बहुत तरक्की करते हैं. यह जब कोई काम करने की ठान लेते हैं तो उसको पूरा करके ही छोड़ते हैं. इसलिए सफलता उनके कदम चूमती है. यह लोग अपने व्यक्तिगत जीवन पर इतना ध्यान नहीं देते जितना अपने व्यवसायिक जीवन पर देते हैं. यह किसी भी तरह का जोखिम लेने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. व्यवसाय या नौकरी में तरह-तरह के प्रयोग करना इनका स्वभाव होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion
FIRST PUBLISHED : January 13, 2023, 16:03 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)