
हाइलाइट्स
दिसंबर में पेट्रोल-डीजल की बिक्री में जोरदार उछाल
पेट्रोल की बिक्री 8.6 फीसदी बढ़ी
डीजल की खपत में 13 फीसदी का इजाफा
नई दिल्ली. कृषि क्षेत्र में खपत बढ़ने से देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की मांग दिसंबर में सालाना आधार पर बढ़ी है. प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने पेट्रोल की बिक्री 8.6 फीसदी बढ़कर 27.6 लाख टन हो गई जबकि पिछले साल इसी महीने में 25.4 लाख टन खपत हुई थी.
कोविड-19 महामारी से प्रभावित दिसंबर 2020 की तुलना में बिक्री 13.3 फीसदी और प्री-कोविड यानी दिसंबर 2019 की तुलना में 23.2 फीसदी अधिक रही. वहीं, मासिक आधार पर बिक्री 3.7 फीसदी बढ़ी है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ईंधन डीजल की बिक्री पिछले महीने 13 फीसदी बढ़कर 73 लाख टन हो गई.
डीजल की खपत भी बढ़ी
दिसंबर 2020 की तुलना में डीजल की खपत 14.8 फीसदी और प्री-कोविड यानी 2019 की तुलना में 11.3 फीसदी अधिक थी. हालांकि नवंबर 2022 की तुलना में डीजल की बिक्री में 0.5 फीसदी की मामूली गिरावट आई है जबकि पेट्रोल और डीजल की बिक्री जून के बाद से इस महीने सर्वाधिक रही है.
कृषि क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ने से डीजल की मांग तेजी से बढ़ी
इंडस्ट्री सूत्रों ने कहा कि कृषि क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ने से डीजल की मांग तेजी से बढ़ रही है. रबी फसल की बुवाई के साथ आर्थिक गतिविधियों में तेजी आई और मांग में वृद्धि हुई. वाहन ईंधन की बिक्री जुलाई और अगस्त में मानसून रहने और कम मांग के कारण घटी थी.
प्री-कोविड लेवल पर पहुंच गई एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या
एविएशन सेक्टर के खुलने के साथ एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या प्री-कोविड लेवल पर पहुंच गई. इससे एटीएफ की मांग दिसंबर के दौरान 18 फीसदी बढ़कर 606,000 टन हो गई. यह दिसंबर, 2020 की तुलना में 50.6 फीसदी अधिक है, लेकिन प्री-कोविड यानी दिसंबर, 2019 की तुलना में 12.1 फीसदी कम है. सूत्रों ने कहा कि घरेलू हवाई यात्रा प्री-कोविड लेवल पर वापस आ गई है, लेकिन कुछ देशों में अब भी जारी कोविड प्रतिबंधों से अंतरराष्ट्रीय यातायात पर प्रतिकूल असर पड़ा है.
एलपीजी की बिक्री बढ़ी
आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में रसोई गैस एलपीजी की बिक्री सालाना आधार पर 7.7 फीसदी बढ़कर 27.2 लाख टन रही. एलपीजी की खपत दिसंबर, 2020 की तुलना में 7.7 फीसदी और दिसंबर, 2019 की तुलना में 15.9 फीसदी अधिक है. मासिक आधार पर एलपीजी की खपत नवंबर के 25.5 लाख टन की तुलना में 6.47 फीसदी बढ़ी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Diesel, Petrol, Petrol and diesel
FIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 20:17 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)