
हाइलाइट्स
अगर सब्सक्राइबर्स को कोई फिशिंग कॉल या मैसेज आता है तो तत्काल उसकी रिपोर्ट करें.
EPFO की सर्विसेस के लिए लिए जाने वाले चार्जेज का भुगतान ऑफिशियल चैनल के जरिये ही चुकाएं.
इससे आपको बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.
नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने सब्सक्राइबर्स को ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) के खतरे को लेकर चेतावनी (EPFO Alert) जारी की है. ईपीएफओ ने जानकारी दी है कि फ्रॉड करने वाले कर्मचारियों से उनकी पर्सनल डिटेल मांग रहे हैं. ईपीएफओ ने ट्वीट किया कि अगर कोई व्यक्ति खुद को पेंशन फंड संस्था का सदस्य बताकर आपके अकाउंट से जुड़ी या दूसरी गोपनीय जानकारियां मांगता है तो उसे बिलकुल ना दें.
ईपीएफओ ने कहा कि संगठन सब्सक्राइबर्स से आधार, पैन, यूएएन (UAN), बैंक अकाउंट या ओटीपी जैसी जानकारियां फोन कॉल्स या सोशल मीडिया के जरिये नहीं मांगता है. साथ ही ईपीएफओ ने बताया कि सब्सक्राइबर्स कैसे सुरक्षित रह सकते हैं.
लालच के चक्कर में नहीं फंसें
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ऑनलाइन फ्रॉड के संभावित खतरे से अपने सदस्यों को बचाने के लिए चेतावनी जारी की है और बचाव के टिप्स भी दिए हैं. ईपीएफओ ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने सदस्यों से कहा है कि वह ‘फर्जी कॉल/मैसेज से सावधान रहें. लालच के चक्कर में नहीं फंसें.
कैसे बचाएं धोखाधड़ी से खुद को
ईपीएफओ ने अपने सदस्यों को यूएएन/पासवर्ड/पैन/आधार जैसी महत्वपूर्ण जानकारी किसी के साथ साझा नहीं करने की चेतावनी दी है. ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को इन विवरणों को फोन या सोशल मीडिया पर किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए, भले ही दूसरा पक्ष ईपीएफओ का प्रतिनिधि होने की बात क्यों न कह रहा हो.
ये भी पढ़ें: राधिका मर्चेंट के साथ सगाई के बंधन में बंधे अनंत अंबानी, जानें उनके बारे में सब कुछ
उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान
भविष्य निधि संगठन ने कहा कि नौकरियां बदलने वाले कर्मचारियों पर साइबर अटैक (Cyber Attack) का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. लिहाजा, उन्हें ज्यादा सतर्क रहने की जरूर है. अगर सब्सक्राइबर्स को कोई फिशिंग कॉल या मैसेज आता है तो तत्काल उसकी रिपोर्ट करें. ईपीएफओ की सर्विसेस के लिए लिए जाने वाले चार्जेज का भुगतान ऑफिशियल चैनल के जरिये ही चुकाएं. पेमेंट के लिए कोई भी अनाधिकृत मांग साइबर अपराधियों का कारनामा ही होगा. इससे आपको बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Benefits of PF, Business news in hindi, Epfo, EPFO account, EPFO fruad, EPFO subscribers
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 08:10 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)