pfi e0a495e0a580 e0a4b0e0a588e0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ade0a4a1e0a4bce0a495e0a4bee0a48a e0a4a8e0a4bee0a4b0e0a587 e0a4b2e0a497
pfi e0a495e0a580 e0a4b0e0a588e0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ade0a4a1e0a4bce0a495e0a4bee0a48a e0a4a8e0a4bee0a4b0e0a587 e0a4b2e0a497 1

तिरुवंतपुरम. केरल पुलिस ने चरमपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की रैली में भड़काऊ नारे लगाने के मामले में शुक्रवार को 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. केरल पुलिस ने बताया है कि ये लोग बच्चे के साथ नारे को दोहरा रहे थे. हालांकि इस मामले में दो पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक केरल हाईकोर्ट ने पुलिस को अलाप्पुझा में रैली के संबंध में कथित भड़काऊ नारेबाजी के संबंध में PFI के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं नाबालिग लड़के को कंधे पर उठाकर ले जाने वाला एराट्टुपेट्टा निवासी अनस इस मामले में गिरफ्तार होने वाला पहला व्यक्ति था.

बता दें कि इस रैली का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला प्रकाश में आया था. कथित तौर पर एक नाबालिग बच्चा हिंदू समुदाय के खिलाफ भड़काऊ नारे लगा रहा था. बीते मंगलवार को पुलिस ने पीएफआई अलाप्पुझा के जिला अध्यक्ष नवास वंदनम और जिला सचिव मुजीब के खिलाफ मामला दर्ज किया था. वायरल वीडियो में नाबालिग बच्चा हिंदुओं और ईसाइयों के खिलाफ नफरती व भड़काऊ नारे लगाते हुए दिखाई दे रहा था.

वीडियो में एक छोटा बच्चा अपने पिता के कंधे पर बैठकर नारे लगा रहा है, ‘हम बाबरी और ज्ञानवापी दोनों में एक दिन सजदा जरूर करेंगे, इंशाअल्लाह, संघियों तुम इस बात को समझ लो. वीडियो सामने आने के बाद पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की भी राजनीति शुरू हो गई है. इस मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस की एक ही राय नजर आ रही है.

READ More...  धर्मशाला में 10 साल बाद समर फेस्ट का आगाज, हिमाचल पुलिस बैंड और मन्नत नूर ने मचाया धमाल

जल्द ही लग सकता है बैन
पीएफआई का गठन 2006 में केरल में हुआ था और इसका मुख्यालय दिल्ली में है. केंद्रीय जांच एजेंसी देश में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शनों को भड़काने, दिल्ली दंगों और कई अन्य मामलों में पीएफआई के कथित ‘वित्तीय जुड़ाव’ की जांच कर रही है.

Tags: Hate Speech, Kerala, PFI

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)