
पटना. फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में संदिग्ध झारखंड पुलिस के रिटायर्ड SI मोहम्मद जलालुद्दीन और नुरुद्दीन जंगी से बिहार ATS और पटना पुलिस की SIT ने लंबी पूछताछ की है. इस दौरान मोहम्मद जलालुद्दीन ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से अपना संबंध कबूल किया. शुरुआत में मोहम्मद जलालुद्दीन PFI से किसी भी तरह से संबंध या संपर्क की बात से इनकार करता रहा. इसके बाद जांच एजेंसी ने अतरह परवेज और अरमान मलिक से की गई पूछताछ का ऑडियो और वीडियो दिखाया तो मोहम्मद जलालुद्दीन के पसीने छूट गए. उसने पीएफआई से न केवल नजदीकी की बात स्वीकार की बल्कि अन्य प्रदेशों से आने वाले ट्रेनर को ठहराने की जिम्मेदारी संभालने की भी बात कही. पूछताछ के दौरान कई सवालों पर मोहम्मद जलालुद्दीन और नुरुद्दीन जंगी के पसीने छूटे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 07:26 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)