phulwari sharif terror module e0a4b8e0a581e0a4b6e0a580e0a4b2 e0a4aee0a58be0a4a6e0a580 e0a495e0a580 cm e0a4a8e0a580e0a4a4e0a580e0a4b6 e0a4b8e0a587

पटना. बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के टेरर मॉड्यूल के खुलासे और भारत को वर्ष 2047 तक इस्लामिक देश बनाने की इनकी मंशा उजागर होने के बाद बीजेपी ने पीएफआई (PFI) के खिलाफ सख्त रूख अपना लिया है. पटना पुलिस फुलवारी शरीफ की घटना के तार अलग-अलग जगहों से जोड़ कर जांच कर रही है. देश के खिलाफ साजिश करने के अहम सुराग भी उसके हाथ लगे हैं. पटना पुलिस (Patna Police) ने इस संबंध में कई लोगों को गिरफ्तार किया है और पूरे घटना की बारीकी से जांच कर रही है. इस बीच, बीजेपी ने पीएफआई को लेकर बिहार सरकार से बड़ी मांग कर दी है.

बीजेपी के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने पीएफआई को आतंकी संगठन करार देते हुए बिहार सरकार से इस पर राज्य में प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने रविवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा कि पापुलर फ्रंट आफ इंडिया के विरुद्ध देश में सांप्रदायिक द्वेष और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में लिप्त होने के पर्याप्त प्रमाण मिलने के बाद बिहार सरकार को केंद्र से परामर्श कर इस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. पीएफआई सिमी का बदला हुआ रूप है, इससे सीमावर्ती प्रदेश बिहार और पूरे देश की सुरक्षा को खतरा बढ़ा है.

phulwari sharif terror module e0a4b8e0a581e0a4b6e0a580e0a4b2 e0a4aee0a58be0a4a6e0a580 e0a495e0a580 cm e0a4a8e0a580e0a4a4e0a580e0a4b6 e0a4b8e0a587 1

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल कांग्रेस आतंकवादी साजिश में लिप्त पीएफआई को बढ़ावा देती रही. कर्नाटक में जब कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार सत्ता में आयी, तब इसने वर्ष 2013 में पीएफआई और इसकी राजनीतिक इकाई सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SGPI) के 1,600 कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दंगा करने से संबंधित 176 मुकदमे वापस ले लिए थे. कांग्रेस सरकार के फैसले से कर्नाटक के विभिन्न इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा और तोड़फोड़ करने वाले पीएफआई के लोगों का दुस्साहस बढ़ा है.

READ More...  ओवैसी की एआईएमआईएम ने क्यों कहा- ओम प्रकाश राजभर को सता रहा है ईडी का डर?
phulwari sharif terror module e0a4b8e0a581e0a4b6e0a580e0a4b2 e0a4aee0a58be0a4a6e0a580 e0a495e0a580 cm e0a4a8e0a580e0a4a4e0a580e0a4b6 e0a4b8e0a587 2
सुशील मोदी के मुताबिक PFI सिमी का बदला हुआ रूप है, इससे सीमावर्ती प्रदेश बिहार और पूरे देश की सुरक्षा को खतरा बढ़ा है (फाइल फोटो)

IB की अलर्ट पर फुलवारी शरीफ से 2 आतंकियों की हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि 11 जुलाई को आईबी से मिली खुफिया सूचना पर पटना पुलिस ने फुलवारी शरीफ से पीएफआई और एसडीएफआई के दो सदस्यों अतहर परवेज और मोहम्मद जलालुद्दीन को गिरफ्तार किया था. यह लोग यहां एक बिल्डिंग में एनजीओ की आड़ में दफ्तर खोल कर पीएफआई से जुड़े कई राज्यों के युवाओं को हथियार और अस्त्र-शस्त्र चलाने की ट्रेनिंग देते थे. इनके कब्जे से पीएफआई के झंडे, बैनर, पंपलेट और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं.

Tags: Bihar Government, Bihar News in hindi, PFI, SIMI, Sushil Modi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)