
(रिपोर्ट- हिमांशु जोशी)
पिथौरागढ़. उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सीमांत जिले पिथौरागढ़ के मुक्केबाजों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विभिन्न वर्गों में चैंपियनशिप अपने नाम की. बेतालघाट में आयोजित की गई जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 पदक अपने नाम किए हैं. इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सावन बसेड़ा और बालिका वर्ग में नेहा लुन्ठी को बेस्ट बॉक्सर का खिताब मिला. अब सीमांत जिले के ये खिलाड़ी नेशनल में अपने मुक्के का दम दिखाएंगे.
जिले के उप क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 12 गोल्ड मेडल पिथौरागढ़ के खिलाड़ियों को मिले, जिसमें जिले की होनहार लड़कियों ने 7 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं. News 18 Local से बातचीत में मुक्केबाजी में लोहा मनवाने वाली लड़कियों ने भविष्य में टीम इंडिया का हिस्सा बनने की बात कही है.
सीमांत क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर यहां की महिला खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपने मुक्के का दम दिखा चुकी हैं. बॉक्सिंग के क्षेत्र में यहां लड़कियों ने विभिन्न वर्गों में अपनी विशेष पहचान बनाई है. हाल फिलहाल में ही जिले की प्रतिभावान बॉक्सर बबीता ने इंडिया टीम में अपनी जगह बनाई है.
पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग के गर्ल्स हॉस्टल के कोच देवी चंद ने बताया कि इससे पहले भी यहां से लड़कियां विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने प्रदर्शन से कई चैंपियनशिप अपने नाम कर चुकी हैं. स्पोर्ट्स स्टेडियम में अभी 100 से ज्यादा खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिसमें हॉस्टल और स्थानीय खिलाड़ी भी शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Boxing, Pithoragarh news
FIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 15:27 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)