pithoragarh e0a4aae0a4bfe0a4a5e0a58ce0a4b0e0a4bee0a497e0a59d e0a4aee0a587e0a482 e0a4b2e0a497e0a4be e0a495e0a581e0a4aee0a4bee0a48ae0a482
pithoragarh e0a4aae0a4bfe0a4a5e0a58ce0a4b0e0a4bee0a497e0a59d e0a4aee0a587e0a482 e0a4b2e0a497e0a4be e0a495e0a581e0a4aee0a4bee0a48ae0a482 1

(रिपोर्ट- हिमांशु जोशी)

पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ नगरपालिका ने नैनीपातल ट्रंचिंग ग्राउंड में पिछले 40 वर्षों से जमा हो रहे कूड़े के दुष्प्रभावों से लोगों को बचाने और पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लीगेसी वेस्ट प्लांट (Legacy Waste Plant) लगाया है. वहीं, लीगेसी प्लांट से कूड़े के निस्तारण के साथ-साथ इसका उपयोग अन्य कामों में भी किया जा सकता है. इस प्लांट की मदद से कूड़े से निकलने वाली ज्वलनशील चीजों और मिट्टी को अलग-अलग किया जा सकेगा. इसका इस्तेमाल फैक्ट्रियों में ईंधन के रूप में और इससे निकलने वाली मिट्टी को खाद के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा.

पिथौरागढ़ नगरपालिका के अधिकारी दीपक गोस्वामी ने बताया कि कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में इस तरीके का यह पहला प्लांट लगाया गया है. मशीन की मदद से चार महीने में यहां जमा कूड़े का निस्तारण कर लिया जाएगा. नैनीपातल ट्रंचिंग ग्राउंड के आसपास के 15 गांवों को इस प्लांट के लगने से काफी राहत मिली है. जबकि ग्रामीणों ने नगरपालिका अध्यक्ष का शुक्रिया अदा किया.

फ्री में मिलेगी खाद
लीगेसी वेस्ट प्लांट में खाद बनने का कार्य शुरू होने के बाद नगरपालिका कार्यालय में जाकर खाद निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप नगरपालिका पिथौरागढ़ के इस नंबर (05964225231) पर संपर्क कर सकते हैं.

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर नैनीपाताल ट्रंचिंग ग्राउंड बीते चार दशकों से शहर की गंदगी का बोझ झेल रहा था. कूड़े के निस्तारण के लिये कोई प्रबंध न होने से यहां कूड़े का पहाड़ बन गया, जिसमें आए दिन आग लगने और बदबू से आसपास के ग्रामीणों को काफी दिक्कतें हो रही थीं. पर्यावरण के नुकसान के साथ-साथ यहां के पानी के प्राकृतिक स्रोत भी दूषित हो रहे थे.

READ More...  Adi Kailash Yatra 2022 : बारिश के कारण रोकी गई आदि कैलाश यात्रा, जानें अब किस महीने से होगी शुरू

Tags: Pithoragarh hindi news, Pithoragarh news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)