- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- PK Claims CM Nitish Will Go Back To NDA, Said Chief Minister Is In Touch With BJP Through Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh
पटना6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भले नीतीश कुमार दावा कर रहे हो कि वह अब भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। लेकिन, उनके बेहद करीबी रहे प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि नीतीश कुमार भाजपा के संपर्क में है। वह कभी भी भाजपा के साथ जा सकते हैं। उन्होंने सभी दरवाजे बंद नहीं किए हैं।
प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार रहे हैं, उनके कई दावे देश में सच हुए हैं। ऐसे में उनका एक बार फिर से यह दावा करना कि नीतीश कुमार भले इन दिनों आरजेडी के साथ हैं लेकिन वह कभी भी बीजेपी के साथ जा सकते हैं और वह लगातार बीजेपी के संपर्क में है। PK ने वो कड़ी भी बताई जिसके जरिये नीतीश भाजपा के साथ जा सकते है।
इसके लिए उन्होंने बताया कि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश जदयू कोटे से सांसद हैं। लेकिन, वह अभी भी राज्यसभा के उपसभापति बने हुए हैं। जाहिर सी बात है जेडीयू के होते हुए भी वह इस पद पर क्यों बने हुए हैं? पीके ने दावा हरिवंश के जरिए नीतीश कुमार भाजपा के संपर्क में है। हरिवंश ही एक ऐसे दरवाजा हैं जिसके तहत वह भाजपा के साथ जा सकते हैं।
उपसभापति हरिवंश के जरिए भाजपा के संपर्क में- प्रशांत किशोर
PK ने कहा कि लोगों को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि जब भी ऐसी कोई परिस्थिति आती है, तो वह बीजेपी की ओर वापस जा सकते हैं और उसके साथ काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग यह सोच रहे हैं कि नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रीय गठबंधन बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं, वे यह जानकर चकित रहे जाएंगे कि उन्होंने बीजेपी के साथ रास्ता खुला रखा है। वह अपनी पार्टी के सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश जी के जरिये बीजेपी के संपर्क में हैं। ये बाते Pk ने बेतिया के नरकटियागंज में कही। प्रशांत किशोर इन दिनों जन सुराज यात्रा पर हैं।
हालांकि, जेडीयू ने इस बात से साफ इंकार किया है। जेडीयू के नेता ने इसे पूरी तरह से भ्रामक बताया है। कहा है कि प्रशांत किशोर इस तरह की बात करके भ्रम फैलाते हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। नीतीश कुमार अब भाजपा के साथ नहीं जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा सार्वजनिक रूप से की है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)