
हाइलाइट्स
प्रो कबड्डी लीग 2022 के सीजन 9 का 10वां मुकाबला सोमवार को खेला गया
यू मुंबा ने यूपी योद्धा को हराकर सीजन की पहली जीत हासिल की है
मुंबा ने अपने डिफेंडर्स के दम पर मैच को 30-23 से अपने नाम कर लिया
नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग 2022 के सीजन 9 का 10वां मुकाबला सोमवार को खेला गया. इसमें यू मुंबा ने यूपी योद्धा को हराकर सीजन की पहली जीत हासिल की है. पहले मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. मुंबा ने अपने डिफेंडर्स के दम पर मैच को 30-23 से अपने नाम कर लिया. यूपी के रेडर्स मुंबा की डिफेंस को नहीं भेद सके, यूपी की टीम में मौजूदा लीग के सबसे सफल रेडर प्रदीप नरवाल ने अपनी टीम और कबड्डी फैंस को बुरी तरह से निराश किया. वह केवल 5 ही प्वाइंट हासिल कर सके. हालांकि राहत वाली बात ये रही कि इस हार के बावजूद यूपी को एक प्वाइंट मिला है.
पहले हॉफ में दोनों टीमों ने संभलकर खेले, लेकिन मुंबा की डिफेंस ने थोड़ी देर बाद अपनी ताकत दिखाना शुरु कर दिया और यूपी पर दबाव बढ़ाने लगे. पहला हाॅफ समाप्त होने तक मुंबा ने 5 प्वाइंट की बढ़त बना ली थी. डिफेंस में मुंबा ने 8 प्वाइंट्स हासिल किए थे, जिसमें रिंकू ने सबसे अधिक तीन टैकल प्वाइंट्स हासिल किए. रेडिंग में यूपी ने 4 और मुंबा ने 5 प्वाइंट्स बनाए.
ऑल आउट के कगार पर पहुंची यूपी की टीम सुपर टैकल से बची
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही यूपी ऑल आउट की कगार पर पहुंच गई थी. हालांकि, सुमित और आशू सिंह ने सुपर टैकल करके टीम के ऑल आउट को बचाया और फिर एक और सुपर टैकल करके यूपी ने संभलने की कोशिश की, लेकिन मुंबा ने फिर से दबाव बनाना शुरु किया और आखिर में दूसरा हाफ पूरा होने के 10 मिनट पहले यूपी को ऑल आउट करके 6 प्वाइंट्स की बढ़त ले ली थी. इसके बाद मुंबा की बढ़त लगातार बरकरार रही और यूपी की वापसी की उम्मीदें समाप्त हो गईं. मुंबा की तरफ से जय भगवान ने सबसे अधिक 6 रेड प्वाइंट लिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi League News, Pro Kabaddi News, Sports news, U mumba, Up yoddha
FIRST PUBLISHED : October 10, 2022, 21:33 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)