pkl 2022 e0a4afe0a582 e0a4aee0a581e0a482e0a4ace0a4be e0a4a8e0a587 e0a4afe0a582e0a4aae0a580 e0a4afe0a58be0a4a6e0a58de0a4a7e0a4be e0a495
pkl 2022 e0a4afe0a582 e0a4aee0a581e0a482e0a4ace0a4be e0a4a8e0a587 e0a4afe0a582e0a4aae0a580 e0a4afe0a58be0a4a6e0a58de0a4a7e0a4be e0a495 1

हाइलाइट्स

प्रो कबड्डी लीग 2022 के सीजन 9 का 10वां मुकाबला सोमवार को खेला गया
यू मुंबा ने यूपी योद्धा को हराकर सीजन की पहली जीत हासिल की है
मुंबा ने अपने डिफेंडर्स के दम पर मैच को 30-23 से अपने नाम कर लिया

नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग 2022 के सीजन 9 का 10वां मुकाबला सोमवार को खेला गया. इसमें यू मुंबा ने यूपी योद्धा को हराकर सीजन की पहली जीत हासिल की है. पहले मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. मुंबा ने अपने डिफेंडर्स के दम पर मैच को 30-23 से अपने नाम कर लिया. यूपी के रेडर्स मुंबा की डिफेंस को नहीं भेद सके, यूपी की टीम में मौजूदा लीग के सबसे सफल रेडर प्रदीप नरवाल ने अपनी टीम और कबड्डी फैंस को बुरी तरह से निराश किया. वह केवल 5 ही प्वाइंट हासिल कर सके. हालांकि राहत वाली बात ये रही कि इस हार के बावजूद यूपी को एक प्वाइंट मिला है.

पहले हॉफ में दोनों टीमों ने संभलकर खेले, लेकिन मुंबा की डिफेंस ने थोड़ी देर बाद अपनी ताकत दिखाना शुरु कर दिया और यूपी पर दबाव बढ़ाने लगे. पहला हाॅफ समाप्त होने तक मुंबा ने 5 प्वाइंट की बढ़त बना ली थी. डिफेंस में मुंबा ने 8 प्वाइंट्स हासिल किए थे, जिसमें रिंकू ने सबसे अधिक तीन टैकल प्वाइंट्स हासिल किए. रेडिंग में यूपी ने 4 और मुंबा ने 5 प्वाइंट्स बनाए.

बंगाल वॉरियर्स के दिग्गज रेडर्स ने मचाया धमाल, टीम को दिलाई एकतरफा जीत; तेलुगु टाइटंस का डिफेंस फ्लॉप

ऑल आउट के कगार पर पहुंची यूपी की टीम सुपर टैकल से बची 

READ More...  FIFA WC के दौरान फैंस का मैच देखने का मजा हो सकता है किरकिरा, लग सकती है बड़ी पाबंदी

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही यूपी ऑल आउट की कगार पर पहुंच गई थी. हालांकि, सुमित और आशू सिंह ने सुपर टैकल करके टीम के ऑल आउट को बचाया और फिर एक और सुपर टैकल करके यूपी ने संभलने की कोशिश की, लेकिन मुंबा ने फिर से दबाव बनाना शुरु किया और आखिर में दूसरा हाफ पूरा होने के 10 मिनट पहले यूपी को ऑल आउट करके 6 प्वाइंट्स की बढ़त ले ली थी. इसके बाद मुंबा की बढ़त लगातार बरकरार रही और यूपी की वापसी की उम्मीदें समाप्त हो गईं. मुंबा की तरफ से जय भगवान ने सबसे अधिक 6 रेड प्वाइंट लिए.

Tags: Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi League News, Pro Kabaddi News, Sports news, U mumba, Up yoddha

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)