pkl 9 e0a4aae0a581e0a4a8e0a587e0a4b0e0a580 e0a4aae0a4b2e0a49fe0a4a8 e0a4a8e0a587 e0a4b0e0a58be0a4aee0a4bee0a482e0a49ae0a495 e0a4aee0a581

हाइलाइट्स

पुनेरी पलटन ने यू मुंबा को 30-28 से हराकर सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की
रविवार के एक अन्य मैच में यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को करारी शिकस्त दी
मैच में यूपी के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल पुराने अंदाज में दिखे और टीम को जीत दिलाई

बेंगलुरू. पुनेरी पलटन ने रविवार को श्रीकातीर्वा इंडोर स्टेडियम में यू मुंबा को 30-28 से हराकर प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की. रेडर असलम इनामदार और मोहित गोयत ने मिलकर 14 अंक जुटाए, जबकि कप्तान फजल अत्राचली ने भी 4 अंक बनाए, जिससे पुणे की टीम ने रोमांचक मुकाबला अपने नाम किया. एक अन्य मैच में यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को करारी शिकस्त दी. इस मैच में यूपी के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल पुराने अंदाज में दिखे और टीम को जीत दिलाई.

प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 22वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने यू मुंबा को हराते हुए इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की है. पुणे की टीम ने एक समय 27-20 की मजबूत बढ़त बना ली थी, लेकिन जय भगवान और गुमान सिंह ने यू मुंबा को अंतिम लम्हों में वापसी कराई लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके. अंत तक दोनों टीमों ने शानदार संघर्ष दिखाया. यू मुंबा को लगातार दो जीत के बाद पहली हार मिली है.

पहले हाफ की जोरदार शुरुआत
पहले हाफ की शुरुआत जोरदार तरीके से हुई, दोनों टीमों ने पहले 10 मिनट में लगातार प्वाइंट बनाए. हाफ टाइम तक केवल एक ही प्वाइंट का अंतर था. पुनेरी पलटन ने मैच में एक प्वाइंट से बढ़त ले ली थी. पुनेरी के लिए अच्छी बात ये रही कि उनकी टीम में ईरान के दो स्टार खिलाड़ी फजल अत्राचली और मोहम्मद नबीबख्श ने शानदार फॉर्म दिखाया और दोनों ने 3-3 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए. मुंबा के कप्तान सुरेंदर सिंह पहले हाफ में बुरी तरह फ्लॉप रहे.

READ More...  भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश बने सनवे फॉरमेंटेरा ओपन शतरंज टूर्नामेंट चैंपियन

भारत के मुख्य कोच थॉमस डेनरबी ने कहा, टीम फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए तैयार

डिफेंस ने दिलाई पुनेरी पलटन को जीत
दूसरे हाफ में पुनेरी ने शुरुआत से मजबूत पकड़ बनानी शुरू कर दी. पुनेरी ने 10वें मिनट में मुंबा को ऑल आउट के करीब भेजा. डेब्यू कर रहे ईरानी खिलाड़ी हैदरअली एकरामी ने बोनस और टच प्वाइंट लेते हुए अपनी टीम को ऑल आउट होने से बचा लिया. कुछ मिनट बाद मुंबा ऑल आउट हुई और पुनेरी को 4 प्वाइंट की बढ़त मिल गई. इसके बाद पुनेरी ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली और मुंबा को वापसी का मौका नहीं दिया.

Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi League News, PKL, u mumba, puneri paltan, up yoddha, Bengaluru Bulls, pro kabaddi league, Puneri Paltan beats U Mumba, thrilling match, first win of season

यूपी ने बेंगलुरू बुल्स को प्रदीप नरवाल के दमदार खेल की बदौलत हरा दिया. (Photo- PKL Twitter page)

यूपी योद्धा के रेडर प्रदीप नरवाल बेंगलुरू पर कहर बन टूटे
प्रो कबड्डी लीग के 23वें मुकाबले में यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को 44-37 के अंतर से हरा दिया. लगातार दो हार झेलने के बाद यूपी को जीत मिली है, जो उनके लिए इस सीजन की दूसरी जीत है. वहीं, लगातार दो मुकाबले जीतकर यूपी से खेल रही बेंगलुरु को सीजन की पहली हार मिली. यूपी के स्टार और लीग के सबसे सफल रेडर प्रदीप नरवाल ने पुराना अंदाज दिखाते हुए शानदार सुपर 10 लगाया. पहले हाफ में मैच की काफी धीमी शुरुआत हुई, जिसमें दोनो टीमों ने लगभग बराबर प्वाइंट ही लिये. इसके बाद विकास कंडोला सेल्फ आउट हुए और यूपी ने इसका फायदा उठाते हुए बेंगलुरु को ऑल आउट देकर मुकाबले में बढ़त हासिल कर ली.

READ More...  बेन स्टोक्स ने अपने फैसले से जीता पाकिस्तानियों का दिल, शाहिद अफरीदी ने कहा, वह क्रिकेट के सच्चे दूत

Pro Kabaddi League 2022: जयपुर पिंक पैंथर्स ने अर्जुन देशवाल के जबरदस्त खेल की बदौलत पटना पाइरेट्स को पीटा

बेंगलुरु की टीम दोबारा मैट पर आई तो इस बार प्रदीप नरवाल उनके ऊपर कहर बनकर टूटे. प्रदीप ने एक ही रेड में चार डिफेंडर्स को आउट करके बेंगलुरु को दूसरी बार ऑल आउट किया. प्रदीप ने पहले हाफ में नौ रेड प्वाइंट्स हासिल किए और उनके साथी सुरेंदर गिल ने भी सात रेड प्वाइंट्स लिए थे. भरत ने पांच प्वाइंट्स लेकर अकेले बेंगलुरु की ओर से संघर्ष किया. पहले हाफ में यूपी ने 14 प्वाइंट्स की बढ़त ले ली थी.

बेंगलुरु ने हार के बावजूद हासिल किया एक प्वाइंट
दूसरे हाफ में भी यूपी का धमाल जारी रहा और उन्होंने छह मिनट के अंदर ही बेंगलुरु को तीसरी बार ऑल आउट कर दिया था. इस बीच प्रदीप और सुरेंदर ने अपने-अपने सुपर 10 भी पूरे कर लिए थे. भरत अकेले दम पर बेंगलुरु के लिए संघर्ष कर रहे थे. 18वें मिनट में यूपी को ऑल आउट करके बेंगलुरु ने यूपी की बढ़त को 15 प्वाइंट से कम का किया था. पहले हाफ में खाता भी नहीं खोल पाने वाले विकास कंडोला ने दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया और अपना सुपर 10 पूरा करते हुए अपनी टीम के हार के अंतर को कम किया.

Tags: Bengaluru Bulls, PKL, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi League News, Puneri paltan, U mumba, Up yoddha

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)