plane miss landing 37 e0a4b9e0a49ce0a4bee0a4b0 e0a495e0a580 e0a4abe0a580e0a49f e0a495e0a580 e0a48ae0a482e0a49ae0a4bee0a488 e0a4aae0a4b0 e0a489
plane miss landing 37 e0a4b9e0a49ce0a4bee0a4b0 e0a495e0a580 e0a4abe0a580e0a49f e0a495e0a580 e0a48ae0a482e0a49ae0a4bee0a488 e0a4aae0a4b0 e0a489 1

नई दिल्ली: अक्सर हम कार, ट्रक, बस और अन्य दूसरी गाड़ियों के ड्राइवरों के गाड़ी चलाते समय सो जानें या फिर उन्हें झपकी आने की खबरें सुनते हैं. लेकिन क्या आपने कभी प्लेन के पायलट को प्लेन उड़ाते समय सो जानें की खबर सुनी है. ऐसी ही एक हैरान करने देने वाली घटना इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. दक्षिण अफ्रीम में घटित यह प्लेन के साथ उस समय हुई जब जहाज 37 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था.

किसी भी प्लेन में दो पायलट मौजूद होते हैं. जब एक को नींद या झपकी आती है तो दूसरा पायलट प्लेन को संभालता है लेकिन यहां सबसे अजीब बात यह थी कि दोनों ही पायलट प्लेन उड़ाते सयम सो गए. जानकारी के अनुसार सुडान के खारतौम से इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा के लिए उड़ान भरने वाले पायलटों को नींद आ गई.

करीब आधे घंटे सोते रहे दोनो पायलट
चौंकाने वाली बात यह थी कि दोनों ही पायलट कुछ मिनटों के लिए ही नहीं बल्कि 25 मिनट तक सोते रहे. विमान लैंडिंग के लिए तय रनवे से काफी आगे बढ़ गया और करीब निर्धारित समय से 25 मिनट बाद उनकी नींद खुली.

तय रनवे से आगे निकल गया विमान
एविएशन हेराल्ड के मुताबिक बोइंग 737 ऑटो पॉयलट मूड में था और वह फ्लाइट मैनेजमेंट कम्प्यूटर द्वारा सेट किए गए रूट पर उड़ रहा था. प्लेन के अदीस अबाबा एयरपोर्ट के पहले तय रनवे पर उतरना था जो वहां नहीं उतरा. इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने पायलट को कॉल किया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. प्लेन जब आटो पायलट से डिस्कनेक्ट हुआ तो एक जोर से घंटी बजी जिसके बाद पायलटों की नींद खुली.

नींद खुलने के बाद पायलटों ने दोबारा विमान को मोड़ा और तय रवने पर सेफ लैंडिंग कराई. विमान विश्लेषक एलेक्स मैकेरास ने एक ट्वीट में इस इस घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने इस घटना के लिए पायलट की थकान को जिम्मेदार ठहराया. हालांकि उन्होंने इसे एक गंभीर मामला बताते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवाई सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण समस्या बताया है.

Tags: Boeing 737 Max, Emergency landing, Plane, World news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  36 साल बाद हत्यारे ने कबूला अपना गुनाह, अखबार बांटने के समय गायब हो गई थी महिला