platform ticket e0a4aae0a4b6e0a58de0a49ae0a4bfe0a4ae e0a4b0e0a587e0a4b2e0a4b5e0a587 e0a4aee0a587e0a482 e282b950 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ae
platform ticket e0a4aae0a4b6e0a58de0a49ae0a4bfe0a4ae e0a4b0e0a587e0a4b2e0a4b5e0a587 e0a4aee0a587e0a482 e282b950 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ae 1

मुंबई. फेस्टिव सीजन को देखते हुए पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने प्लेटफॉर्म टिकट के किराये में बढ़ोतरी कर दी है. इससे यात्रियों को स्टेशन छोड़ने या रिसीव करने जाने वालों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पश्चिम रेलवे ने शनिवार को कहा कि फेस्टिव सीजन के दौरान भीड़भाड़ पर अंकुश लगाने के लिए मुंबई मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) की कीमत 31 अक्टूबर तक 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई है.

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुंबई मंडल के मुंबई सेंट्रल, दादर, बोरीवली, बांद्रा टर्मिनस, वापी, वलसाड, उधना और सूरत स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दर में बढ़ोतरी की गई है. रेलवे स्टेशनों पर फेस्टिव मौसम की भीड़ को देखते हुए और प्लेटफॉर्म और पैदल पुल सहित रेलवे परिसर में यात्रियों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें- Indian Railways: दिवाली से छठ तक के त्योहारी सीजन में 211 स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे

मध्य रेलवे ने भी बढ़ाए थे प्लेटफॉर्म टिकट के दाम
मध्य रेलवे ने शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशन जैसे चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की दर को 22 से 31 अक्टूबर तक 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये करने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें- Confirm Ticket Booking: सिर्फ एक मिनट में बुक होगा ट्रेन का कंफर्म टिकट, काम आ सकती है ये ट्रिक

रेलवे ने भीड़ काबू करने के लिए उठाया ये कदम
बता दें कि फेस्टिव सीजन के दौरान रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में कई गुना वृद्धि देखी जा रही है. बढ़ी हुई भीड़ से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए रेलवे ने रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को कंट्रोल  और रेगुलेट करने के लिए कई उपाय किए हैं. रेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जहां तक ​​संभव हो, ट्रेनों को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. प्लेटफॉर्म नंबरों की सूचना पहले से दी जाएगी. प्लेटफॉर्म नहीं बदले जाएंगे. स्पेशल ट्रेनों सहित सभी रेकों को निर्धारित प्रस्थान से कम से कम 30 मिनट पहले प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा.

READ More...  कल बंद रहेगा बाजार, देखें अब बाकी बचे साल में कितने दिन रहेगी स्टॉक मार्केट की छुट्टी

बयान के मुताबिक, उचित ट्रेन इन्क्वारी सिस्टम और अनाउंसमेंट सिस्टम सुनिश्चित की जा रही है और सभी ट्रेन इंफॉर्मेशन बोर्ड काम करने की स्थिति में होंगे और अपडेटेड जानकारी दिखाएंगे. इसके अलावा रेलवे स्टेशनों के पास रेलवे अस्पतालों और डिस्पेंसरी को स्टेशनों पर किसी भी संभावित अप्रिय घटना के मामले में तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.

Tags: Chhath Puja, Diwali, Indian railway, Indian Railways, Western Railway

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)