
मंगलुरु. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कोच्चि से कर्नाटक के मंगलुरु (Mangaluru) पहुंचे हैं. उन्होंने यहां करीब 3800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘विकसित भारत के निर्माण के लिए देश के मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर और ‘मेक इन इंडिया’ का विस्तार करना बहुत जरूरी है. बीते कई सालों में देश में पोर्ट लेड डेवलपमेंट को विकास का एक अहम मंत्र बनाया गया है. इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि सिर्फ 8 वर्षों में भारत के पोर्ट्स की कैपेसिटी लगभग दोगुनी हो गई है. पिछले 8 वर्षों में देशभर में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को जिस प्रकार देश ने प्राथमिकता बनाया है, उसका बहुत अधिक लाभ कर्नाटक को मिला है. कर्नाटक राज्य सागरमाला योजना के सबसे बड़े लाभार्थियों में एक है.
पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक सागरमाला परियोजना के सबसे बड़े लाभार्थियों में से एक है. राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षेत्र में पिछले 8 वर्षों में 70,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम चल रहा है. इसके अलावा 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं. मोदी ने कहा, ‘आजादी के इस अमृत काल में भारत ग्रीन ग्रोथ और ग्रीन जॉब्स की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है. रिफाइनरियों में जोड़ी गई नई सुविधाएं हमारी प्राथमिकताओं को दर्शाती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 15:24 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)