pm e0a4aee0a58be0a4a6e0a580 e0a4a8e0a587 e0a4b2e0a589e0a4a8e0a58de0a49a e0a495e0a4bfe0a4afe0a4be e0a49ce0a4a8 e0a4b8e0a4aee0a4b0e0a58d
pm e0a4aee0a58be0a4a6e0a580 e0a4a8e0a587 e0a4b2e0a589e0a4a8e0a58de0a49a e0a495e0a4bfe0a4afe0a4be e0a49ce0a4a8 e0a4b8e0a4aee0a4b0e0a58d 1

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को क्रेडिट-लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए एक कॉमन पोर्टल ‘जन समर्थ’ (Jan Samarth Portal) लॉन्च किया. इससे सरकारी योजना के तहत कर्ज लेना आसान हो जाएगा.

एक प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी कई सरकारी योजनाएं
वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के आइकॉनिक वीक समारोह का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने जन समर्थ पोर्टल की शुरुआत की और सिक्कों की नई सीरीज भी जारी की. प्रधानमंत्री ने जिस जन समर्थ पोर्टल को लॉन्च किया है, उसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों के लिए सभी योजनाओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर सभी योजनाओं की पहुंच को डिजिटल माध्यमों से और आसान और सरल बनाना है. यह पोर्टल सभी लिंक्ड योजनाओं की कवरेज सुनिश्चित करता है.

ये भी पढ़ें- Modi@8: पीएम मोदी के वो 8 क्रांतिकारी बदलाव, जिन्होंने भारत का नजरिया ही बदल दिया

‘दुनिया के एक बड़े हिस्से को भारत से समस्याओं के समाधान की उम्मीद’
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि दुनिया के एक बड़े हिस्से को भारत से समस्याओं के समाधान की उम्मीद है और यह इसलिए संभव हो पा रहा है, क्योंकि पिछले 8 साल में सरकार ने सामान्य भारतीय के विवेक पर भरोसा किया और जनता को विकास में ईमानदार भागीदार के रूप में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया.

फिलहाल 12 सरकारी योजनाओं का एक्सेस
जन समर्थन पोर्टल के बारे में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अलग-अलग मंत्रालयों की वेबसाइट पर जाने की बजाय अब नागरिक भारत सरकार की एक वेबसाइट पर जाएगा. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं. उन्होंने कहा कि 12 सरकारी योजनाओं में से प्रत्येक योजना को पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘इस पोर्टल से सहूलियत बढ़ेगी और नागरिकों को सरकारी कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए हर बार एक ही सवाल पूछना नहीं पड़ेगा.’

READ More...  नए अवतार में लॉन्च हुआ TVS का 125cc स्कूटर, बेहद शानदार दिख रहा डिजाइन

ये भी पढ़ें- PM Modi@8 मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचारियों की 1 लाख करोड़ की संपत्ति जब्त

सरकार ने 2018 में कर्ज योजनाओं के लिए शुरू किया था पोर्टल
गौरतलब है कि कर्ज लेने वाले ग्राहकों को राहत देने के लिए सरकार ने साल 2018 में विभिन्न कर्ज योजनाओं के लिए एक पोर्टल http://psbloansin59minutes.com शुरू किया था. इनमें एमएसएमई, होम, व्हीकल और पर्सनल लोन शामिल है. इस पोर्टल पर एमएसएमई और अन्य लोगों के लिए कर्ज को विभिन्न सरकारी बैंकों द्वारा 59 मिनट में मंजूरी दी जाती है, जबकि पहले इसमें 20 से 25 दिन का समय लगता था. सैद्धान्तिक मंजूरी के बाद कर्ज का वितरण 7-8 वर्किंग डेज में किया जाता है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Tags: Bank Loan, Government, Loan, Narendra modi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)