
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) संचालित कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई, 2022 को इस स्कीम की 11वीं किस्त जारी की थी. अगर आप इस स्कीम की अगली यानी 12वीं किस्त बिना किसी रुकावट के पाना चाहते हैं, तो यह जांच लें कि आपकी केवाईसी अपडेट है या नहीं. इसका कारण यह है कि पीएम किसान योजना के लिए केवाईसी अपडेट होना जरूरी है. सरकार ने ई-केवाईसी (e-KYC) की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाकर 31 जुलाई 2022 किया है.
पीएम किसान योजना में किसानों को हर साल 6,000 रुपये मिलते हैं. यह राशि 2,000 रुपये की तीन किस्तों में उनके अकाउंट में ट्रांसफर होती है. इस स्कीम से हर साल लाखों किसान लाभान्वित भी होते हैं. केंद्र सरकार जल्द ही अगली किस्त जारी करने वाली है. ऐसे में अगर आप भी इस स्कीम का लाभ ले रहे हैं और अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको डेडलाइन तक अपनी ई-केवाईसी करवानी होगी. अगर आप यह नहीं करते हैं, तो आपके पैसे अटक सकते हैं. पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर इसकी विस्तार से जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें- PM kisan : अब किस्त लेने के लिए नहीं जाना होगा बैंक, घर पर पहुंचेगी रकम, जानिए कैसे
ऐसे देखें लिस्ट में नाम
पीएम किसान योजना का लाभ लेने वाले किसानों को लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. यहां फामर्स कॉनर्र का ऑप्शन दिखेगा. इसके बाद Beneficiary List के ऑप्शन पर एक नया पेज खुल जाएगा. नए पेज पर अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें. इसके बाद गेट रिपोर्ट पर जाएं. यहां आपको सभी किसानों की लिस्ट मिलेगी. इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
ऐसे ऑनलाइन अपडेट करें
☆ पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
☆ दाईं ओर उपलब्ध eKYC विकल्प पर क्लिक करें।
☆ आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें।
☆ आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
☆ अब गेट ओटीपी पर क्लिक कर प्राप्त ओटीपी दर्ज कर दें. इसी के साथ केवाईसी अपडेट हो जाएगी.
ऐसे कर सकते हैं शिकायत
अगर आपके अकाउंट में 11वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. आपको सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर या फिर मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपको डिटेल जानने के लिए Get details पर क्लिक करें. इसके बाद आप यहां अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप ईमेल आईडी [email protected] और [email protected] पर भी शिकायत भेज सकते हैं. आप पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर 011-24300606, 155261 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं. साथ ही, 1800-115-526 पर भी कॉल कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Farmer, Pm Kisaan Samman Nidhi Yojana
FIRST PUBLISHED : June 12, 2022, 17:38 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)