
हाइलाइट्स
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार 17, अक्टूबर 2022 को 12वीं किस्त जारी की.
किसानों के खातों में 16,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है.
पीएम किसान की 11वीं किस्त 31 मई 2022 को किसानों के खाते में आई थी.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में केंद्र सरकार ने 12वीं किस्त (PM KISAN 12th Installment) के 2000 रुपये ट्रांसफर दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार 17 अक्टूबर 2022 को नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन किया. इसी समारोह में पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त के तहत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये जारी किए गए.
पीएम किसान की 11वीं किस्त 31 मई 2022 को किसानों के खाते में आई थी. सभी लाभार्थियों को पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 12वीं किस्त ट्रांसफर कर दी गई है. अब अगर आपको 12वीं किस्त के 2000 रुपये नहीं मिलते हैं तो इसका कारण जानने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप इसका पता ऑनलाइन लगा सकते हैं. इसके लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
किस्त रुकने के क्या हो सकते हैं कारण?
सबसे पहले जान लेते हैं कि कौन-कौन से कारणों से पीएम किसान की किस्त बैंक अकाउंट में नहीं पहुंच सकती है…
– पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में रजिस्ट्रेशन कराते वक्त कोई जानकारी भरने में गलती, पता या बैंक अकाउंट की जानकारी गलत देने पर किस्त नहीं आएगी.
– राज्य सरकार की ओर से करेक्शन पेंडिंग होने पर भी पैसा नहीं मिलता है.
– एनपीसीआई में आधार सीडिंग नहीं होने, पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) द्वारा रिकॉर्ड स्वीकार नहीं करने पर भी पीएम किसान योजना का पैसा नहीं आएगा.
– बैंक अमाउंट अमान्य होने पर भी योजना का पैसा नहीं आता है.
ऐसे करें चेक
आपको भरी गई जानकारियां सही हैं या नहीं, ये जांचने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- दाईं ओर फॉर्मर कॉनर्र लिखा नजर आएगा. इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर आपको आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का ऑप्शन नजर आएगा.
- आधार नंबर दर्ज कर गैट डेटा पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही यहां पर आपकी सारी जानकारी और आपको मिली पीएम किसान की किस्तों का विवरण सामने आ जाएगा.
- यहां पर देखें कि आपके द्वारा दी गई सारी जानकारियां सही हैं या नहीं.
यहां करें शिकायत
अगर आपको स्टेटस देखने के बाद पता चलता है कि आपका नाम लिस्ट में था और आपके द्वारा दी गई सारी जानकारियां सही होने के बाद भी बैंक खाते में पैसे नहीं आए हैं तो आप हेल्पलाइन डेस्क से मदद ले सकते हैं.
– टोल फ्री नंबर 011-24300606 और हेल्पलाइन नंबर 155261 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
– आप ई-मेल आईडी [email protected] पर ईमेल लिखकर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और मदद पा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Farmer Income Doubled, PM Kisan, PM Kisan Samman Nidhi Yojana, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : October 17, 2022, 13:42 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)