
नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय फिरकी गेंदबाज़ों रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल की तिकड़ी के सामने टेस्ट की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ असहाय नज़र आए. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी मात्र 177 रनों पर समाप्त हुई. मार्नस लाबुशेन ने सबसे अधिक 49 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 5 और आर अश्विन ने 3 विकेट चटकाए. भारत ने पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा की 120 रनों की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 400 रन बनाए. अक्षर पटेल ने 84 और रवींद्र जडेजा ने 70 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलकर भारतीय टीम की रन संख्या को 400 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. मोहम्मद शमी ने आक्रमक 37 रन बनाए. टॉड मर्फी ने पहले ही मैच में सात विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में शानदार शुरुआत की.
पहली पारी में 223 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों का और भी निराशाजनक प्रदर्शन रहा. उसकी दूसरी पारी केवल 32 ओवर और 3 गेंदों का सामना कर मात्र 91 रनों पर ही सिमट गई. स्टीव स्मिथ ने सबसे अधिक नाबाद 25 रन बनाए. इसके अलावा डेविड वॉर्नर 10 रन, मार्नस लाबुशेन 17 रन और एलेक्सन कैरी 10 रन ही ऐसे बल्लेबाज़ रहे जो दोहरी रनसंख्या में पहुंच सके. पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में अपनी स्पिन की जाल में पांच कुंगारू बल्लेबाज़ों को फंसाया. रवींद्र जडेजा ने 70 रन बनाने के साथ पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में दो विकेट लिए. उन्हें प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा. यह टेस्ट जीतकर भारत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेना चाहेगा.
नागपुर टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 पूरे करने के साथ ही कई उपलब्धियां प्राप्त की. अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेने के साथ ही टेस्ट की किसी पारी में 31वीं बार पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया. श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने सबसे अधिक 67 बार एक पारी में पांच या उसके अधिक विकेट लिए हैं. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (37), न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली (36), भारत के अनिल कुंबले (35), श्रीलंका के रंगना हेराथ (34) और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (32) हैं. अश्विन ने 25 बार घरेलू मैदान पर किसी टेस्ट की पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं. इसी के साथ ही उन्होंने अनिल कुंबले (25) की बराबरी कर ली.
अश्विन के घरेलू मैदान पर 320 विकेट हो गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में घरेलू मैदान पर सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न को पीछे छोड़ दिया. वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया में 319 विकेट लिए थे. अश्विन से आगे कुंबले (350), इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (370), जेम्स एंडरसन (429) और मुरलीधरन (493) विकेट हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में सबसे अधिक विकेट लेने में अश्विन दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके 19 टेस्ट में 97 विकेट हो गए हैं. इसके पहले हरभजन सिंह के 18 टेस्ट में 95 विकेट थे. अब सिर्फ अनिल कुंबले ही अश्विन से आगे हैं. कुंबले ने 20 टेस्ट में 111 विकेट लिए हैं. वर्तमान खिलाड़ियों में अश्विन से पीछे नाथन लियोन हैं. उन्होंने 23 मैच में 95 विकेट लिए हैं.
महिलाओं के टी20 विश्व कप 2023 के अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराने के साथ ही अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. केपटाउन में रविवार को खेले गए ग्रुप बी के मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 149 रन बनाए. यह टी-20 विश्व कप में और भारत के खिलाफ पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर है. बिस्माह मरूफ ने नाबाद 68 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. आयशा नसीम ने आतिशी 43 रन बनाए. भारत की ओर से राधा यादव 2 विकेट लेकर सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहीं. दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकार ने 1-1 विकेट लिया.
जीत के लिए मिले 150 रनों का लक्ष्य भारत ने 19वें ओवर में मात्र 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 53 रनों की धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्हें प्लेयर आफ द मैच घोषित किया गया. भारत को जीत दिलाने में ऋचा घोष की आतिशी नाबाद 31 रनों की पारी का अहम योगदान रहा. प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी 2022-23 का पांच दिवसीय खिताबी मुकाबला सौराष्ट्र और बंगाल के बीच 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. सौराष्ट्र के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज जयदेव उनादकट को रणजी ट्रॉफी फाइनल खेलने के लिए भारतीय टीम से रिलीज़ कर दिया गया है. इससे पहले 2019-20 फाइनल में भी दोनों टीमों के बीच मुकाबाला हुआ था, जिसमें बंगाल की टीम उप विजेता रही थी.
सौराष्ट्र ने रविवार को रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के पांचवें और अंतिम दिन चिन्नास्वामी स्टेडियम बंगलुरू में कर्नाटक को चार विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी के फानइल में पांचवीं बार जगह बनाई. जीत के लिए 115 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2019-20 की चैंपियन सौराष्ट्र ने छह विकेट पर 117 रन बनाकर जीत हासिल की. उधर, इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में बंगाल ने मध्य प्रदेश पर 306 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया. मध्य प्रदेश को मैच जीतने के लिए 548 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम सिर्फ 241 रन बनाकर आॅलआउट हो गई.
और अंत में.. मध्यप्रदेश की मेजबानी में तेरह दिनों तक चले खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शनिवार को समापन हो गया. भोपाल के बड़े तालाब स्थित वाटर स्पोर्ट्स क्लब सेंटर पर आयोजित समापन समारोह में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक मंच तक बोट से आए. इस अवसर पर केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछली बार हरियाणा में 12 नेशनल रिकॉर्ड टूटे इस बार मध्य प्रदेश में 16 रिकॉर्ड टूटे हैं. पिछली बार मध्यप्रदेश जहां 8वें स्थान पर था. इस बार तीसरे स्थान पर है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 36 राज्यों के 5812 खिलाड़ियों ने अपने खेल-कौशल का प्रदर्शन किया.
27 विभिन्न खेल स्पर्धाओं में 973 मेडल्स दिए गए. ओवरआल विजेता महाराष्ट्र ने 56 स्वर्ण, 55 रजत व 50 कांस्य पदक सहित कुल 161 पदक हासिल किए, जबकि उपविजेता हरियाणा ने 41 स्वर्ण, 32 रजत व 55 कांस्य सहित 128 पदक जीते. पिछले खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तुलना में इस वर्ष मध्य प्रदेश का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वाटर स्पोर्ट्स में मध्यप्रदेश का बोलबाला रहा और खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. मध्यप्रदेश ने वॉटर स्पोर्ट्स में 13 गोल्ड मेडल जीते. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में एमपी की टीम ने 96 मेडल जीते. जिनमें 39 स्वर्ण, 30 रजत और 27 कांस्य पदक हैं.
महाराष्ट्र की अपेक्षा फर्नांडेज ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक व्यक्तिगतद छह गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता. वे पांचवें खेलो इंडिया में सबसे अधिक गोल्ड जीतने वाली खिलाड़ी रहीं. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र के स्विमर अभिनेता आर. माधवन के बेटे वेदांत ने 5 गोल्ड और एक सिल्वर जीता. मप्र के नितिन वर्मा ने तीन गोल्ड जीते. न्यूज़ 18 हिन्दी पाॅडकास्ट के साप्ताहिक स्पेशल स्पोर्ट्स बुलेटिन में आज इतना ही. ताजतरीन खेल खबरों के साथ हम फिर हाज़िर होंगे. तब के लिए नवीन श्रीवास्तव को इजाज़त दीजिए. नमस्कार.
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)