post office scheme e0a4b0e0a58be0a49ce0a4a8e0a4be e0a4aee0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0 50 e0a4b0e0a581e0a4aae0a4afe0a587 e0a495e0a4b0e0a587e0a482
post office scheme e0a4b0e0a58be0a49ce0a4a8e0a4be e0a4aee0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0 50 e0a4b0e0a581e0a4aae0a4afe0a587 e0a495e0a4b0e0a587e0a482 1

नई दिल्ली. निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) की बचत योजनाएं बचत का अच्छा साधन हैं. पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं जोखिम से पूरी तरह मुक्त हैं और अच्छे रिटर्न भी देती हैं. पोस्ट ऑफिस की रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम्स प्रोग्राम के तहत कई योजनाएं लॉन्च की जा चुकी हैं. इनमें ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana) भी शामिल है

ग्राम सुरक्षा योजना के लिए अगर आप रोजाना सिर्फ 50 रुपये निवेश करेंगे तो आप अपने लिए 35 लाख रुपये का रिटर्न सुनिश्चित कर सकते हैं. इसका मतलब हुआ कि इस योजना में महीने के 1500 रुपये जमा करवाकर आप 35 लाख रुपये पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: इस महीने बढ़ सकती हैं बैंक ब्‍याज दरें, बंद होगा बैलेंस अलर्ट मैसेज, जानिए दिसंबर में और क्‍या-क्‍या बदलेगा

जानिए नियम
इस स्कीम की ये राशि बोनस के साथ निवेशक को 80 साल की उम्र में मिलती है. इसमें योजना में निवेश करने वाली व्‍यक्ति की मृत्यु 80 साल की आयु से पहले हो जाती है तो उसके नॉमिनी को ये राशि मिल जाती है.

कौन कर सकता है निवेश
ग्राम सुरक्षा योजना में 19 साल से लेकर 55 साल तक का कोई भी भारत का नागरिक निवेश कर सकता है. कम से कम 10,000 रुपये से लेकर के 10 लाख तक का निवेश इसमें किया जा सकता है. प्रीमियम भरने के भी इसमें कई विकल्‍प दिए जाते हैं. किश्‍त का भुगतान निवेशक मंथली, तिमाही, छमाही या फिर सालाना आधार पर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Block Deal: सॉफ्टबैंक पॉलिसीबाजार में कम करेगी हिस्सेदारी, ब्लॉक डील के जरिए बेच सकती है 5% शेयर

READ More...  Gold-Silver Price Today: आज है सस्ता सोना खरीदने का मौका, फटाफट करें खरीदारी

चार साल बाद मिल जाता है लोन
ग्राम सुरक्षा पॉलिसी को खरीदने के बाद आप लोन का लाभ भी ले सकते हैं. हालांकि पॉलिसी को खरीदे जाने के 4 साल बाद ही लोन लिया जा सकता है. इसके अलावा अगर पॉलिसी अवधि में कभी प्रीमियम भरने से चूक हो जाती है तो आप लंबित प्रीमियम राशि का पेमेंट करके इसे दोबारा शुरू कर सकते हैं.

Tags: Business news in hindi, Post Office, Small Saving Schemes

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)