
नई दिल्ली: भारतीय निर्वाचन आयोग आज शाम 3 बजे राष्ट्रपति चुनाव की तारीख घोषित करेगा. राष्ट्रपति चुनाव का ऐलान होने के एक हफ्ते के भीतर अधिसूचना जारी हो जाएगी. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन के लिए करीब 2 हफ्ते का वक्त मिलेगा. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के अगले दिन नामांकन प्रत्रों की जांच होगी. इसके बाद नामांकन वापसी के लिए 2 से 3 दिन का वक्त मिलेगा. मतदान के 2 से 3 दिन बाद मतगणना होगी. उम्मीद है कि यह पूरी प्रक्रिया 20 जुलाई तक पूरी हो जाएगी. वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल आगामी 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है.
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नए राष्ट्रपति को 25 जुलाई को शपथ दिलाएंगे. हर 5 साल पर 25 जुलाई को देश को नया राष्ट्रति मिलता है. यह सिलसिला 1977 से चला आ रहा है. तत्कालीन राष्ट्रपति फकरुद्दीन अली अहमद का कार्यकाल के दौरान फरवरी 1977 में निधन हो गया था. उप राष्ट्रपति बीडी जत्ती को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया. नए राष्ट्रपति की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद नीलम संजीव रेड्डी ने 25 जुलाई 1977 को प्रेसिडेंट पद की शपथ ली. इसके बाद से ही हर 5 साल पर 25 जुलाई को भारत के नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण होता आ रहा है. पिछली बार 17 जुलाई, 2017 को राष्ट्रपति चुनाव हुआ था और 20 जुलाई को परिणाम आया था.
अधिक पढ़ें … Article Credite: Original Source(, All rights reserve)