punjab e0a4aae0a482e0a49ce0a4bee0a4ac e0a495e0a587 e0a4a4e0a4b0e0a4a8 e0a4a4e0a4bee0a4b0e0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b9e0a587e0a495
punjab e0a4aae0a482e0a49ce0a4bee0a4ac e0a495e0a587 e0a4a4e0a4b0e0a4a8 e0a4a4e0a4bee0a4b0e0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b9e0a587e0a495 1

हाइलाइट्स

तरन तारन पुलिस ने 5 किलो हीरोइन बरामद की, भारत-पाक सीमा पर खेतों के पास मिली
पुलिस ने एक ड्रोन भी बरामद किया है, इसके जरिये पाकिस्तान से कराई जा रही है तस्करी,

चंडीगढ़: पंजाब के तरन तारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत से पांच किलोग्राम हेरोइन के साथ एक ड्रोन बरामद किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक संयुक्त अभियान में छह रोटर वाला एक मानव रहित हेक्साकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट किया, ‘‘बीएसएफ के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान में तरन तारन पुलिस ने आधुनिक तकनीक से लैस एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन और भारत-पाक सीमा के पास खेतों से 5 किलोग्राम हेरोइन के पैकेट बरामद किए हैं.’’ हेरोइन ड्रोन से ही गिराई गई थी.

देश के अंदर पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए लगातार हेरोइन और हथियार की तस्करी कराई जा रही है. ये कोई पहला मामला नहीं है जब पुलिस ने कार्रवाई की हो. पहले भी BSF के साथ संयुक्त ऑपरेशन में पुलिस ऐसी कार्रवाई कर चुकी है. फिलहाल पुलिस हेरोइन को बरामद कर जांच में जुट गई है. हेरोइन की कीमत लगभग 35 करोड़ बताई जा रही है. पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है.

28 नवंबर को 10 किलो हीरोइन हुई थी बरामद
गौरतलब है कि 28 नवंबर को बीएसएफ ने अमृतसर और तरन तारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. दो हेक्साकॉप्टर में करीब 10 किलो हेरोइन थी, जिसे बीएसएफ जवानों ने बरामद किया था. बताया गया कि अमृतसर में BSF की महिला जवानों ने बॉर्डर के अंदर दाखिल हुए ड्रोन को मार गिराया था.

READ More...  DRDO और सेना ने किया स्‍वदेशी टैंक विध्वंसक मिसाइल का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने रविवार को कहा था कि उसने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 8 चीनी पिस्तौलें, 60 गोलियां और दो किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. इन हथियारों को पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत में तस्करी कर लाया गया था. आरोपी की पहचान तरन तारन जिले के हवलियां गांव निवासी परमजीत सिंह के रूप में हुई थी. पुलिस के पास पुख्ता सूचना थी कि ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हथियारों, गोला-बारूद और मादक पदार्थों की खेप की तस्करी की जाएगी. पुलिस ने कहा था कि ड्रोन ने 25 नवंबर, शुक्रवार को भारतीय क्षेत्र के अंदर यह खेप गिरा दी थी और परमजीत सिंह ने शनिवार को इसे अपने कब्जे में ले लिया था.

Tags: Drug Smuggling, Drugs in punjab, Punjab news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)