
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिपाठी
जबलपुर. धनतेरस और दिवाली के पर्व पर सोने और चांदी की मांग बढ़ती है. दरअसल मान्यताओं के आधार पर धनतेरस पर सोने चांदी की खरीददारी करना शुभ माना जाता है.यही वजह है कि दिवाली आने से पहले ज्वेलरी के शोरूम और शॉप गुलजार दिखाई देने लगते हैं. इसके अलावा सोने और चांदी की बढ़ती मांग के कारण इनकी कीमतों में इजाफा भी होने लगता है. हालांकि इस बार दिवाली से पहले सोने और चांदी की कीमत को लेकर ग्राहकों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है. इनकी कीमतों में इजाफा दिखने के बजाए गिरावट ही नजर आ रही है. इससे ग्राहकों के अंदर खुशी देखी जा रही है.
न्यूज़ 18 लोकल को जबलपुर के नामी गिनामी शोरूम पीसी ज्वैलर्स की मैनेजर दिव्या तिवारी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से लगातार गोल्ड और सिल्वर के रेट्स गिर रहे हैं. दरअसल पिछले सप्ताह की शुरुआत इन धातुओं की कीमत में बढ़ोतरी से हुई थी, लेकिन उसके बाद पूरे सप्ताह भर गोल्ड और सिल्वर की कीमतें लगातार गिर रही हैं. इस वजह से लोगों के अंदर खरीददारी को लेकर उत्सुकता बनी हुई है. आज (मंगलवार) पुष्य नक्षत्र को लेकर हम भी तैयार हैं. बता दें कि भारतीय परंपरा में पुष्य नक्षत्र को बेहद ही शुभ माना जाता है.
पुष्य नक्षत्र पर ग्राहकों के अंदर रहता है उत्साह
आज पुष्य नक्षत्र है, जो कि दीपावली के पहले का सबसे खास नक्षत्र है. इस मुहूर्त में सोना, चांदी, भूमि, भवन, संपत्ति आदि की खरीदारी को बहुत ही शुभ एवं फलदायी माना जाता है. ज्योतिष के जानकर बताते हैं कि इस दिन खरीददारी करना बेहद ही शुभ होता है और उस खरीददारी से हमेशा फायदा मिलता है.
पुष्य नक्षत्र मुहूर्त
पुष्य नक्षत्र आज (18 अक्टूबर 2022) है. जबकि पुष्य नक्षत्र की शुरुआत आज सुबह 5 बजकर 13 मिनट से शुरू होकर बुधवार 19 अक्टूबर को सुबह 8 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. इसमें भी सबसे शुभ समय प्रातः 9 बजकर 15 मिनट से दोपहर के 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. बहरहाल, दिवाली और धनतेरस को लेकर बाजार सज चुके हैं. वहीं, कोरोना की महामारी के बाद लोगों के अंदर फिर से उत्साह नजर आ रहा है.
जबलपुर में आज सोने एवं चांदी की कीमत
24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम : 50,430
22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम: 46,550
1 किलो चांदी : 61,950
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 22 carat gold, 24 carat gold price, Jabalpur news
FIRST PUBLISHED : October 18, 2022, 11:28 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)