
नुसरत भरुचा ‘राम सेतु’ में अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी (फोटो साभारः Instagram/nushrrattbharuccha)
नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) के फिल्मी सफर को नई ऊंचाई पर ले जाने वाली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ (Pyaar Ka Punchnama) को रिलीज हुए 10 साल हो गए हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि तब बहुत से लोगों ने उन्हें यह फिल्म न करने की सलाह दी थी.

(फोटो साभारः Instagram/nushrrattbharuccha)
उन्होंने आगे कहा, ‘तब मुझे बहुत सारे लोगों ने फिल्म न करने और बेहतर मौके के इंतजार की सलाह दी थी, क्योंकि फिल्म में कोई जाना-पहचाना चेहरा नहीं था. नए निर्देशक और निर्माता थे, पूरी टीम नई थी. लेकिन पीकेपी ने मेरे लिए नए मौकों की दुनिया खोल दी थी. ‘नेहा’ ने सचमुच मुझे इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया था और ऐसी खास पहचान दिलाई थी, जिससे दर्शक मुझे जानने लगे थे. मैं किस्मत पर यकीन करती हूं और इस ब्रह्मांड में हम में से हर किसी के लिए एक बड़ी योजना बनाई गई है. मैं ईमानदारी से कह सकती हूं, फिल्म ने मुझे चुना, मैंने फिल्म को नहीं. इसे ऐसे ही होना था.’पिछले कुछ सालों में नुसरत ने ‘प्यार का पंचनामा’ वाली लड़की की छवि को तोड़ा है और कई तरह के रोल निभाए हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘छलांग’ और हाल में रिलीज हुई ‘अजीब दास्तान’ जैसी फिल्मों के साथ नई ऊंचाइयां छुई हैं. काम की बात करें तो, वे जल्द ही अक्षय कुमार के अपोजिट ‘राम सेतु’ में नजर आएंगी. इसके अलावा वे फिल्म ‘छोरी’ और ‘हुड़दंग’ का भी हिस्सा हैं.
Original Source(india TV, All rights reserve)