q1 results e0a48fe0a49ae0a4a1e0a580e0a48fe0a4abe0a4b8e0a580 e0a4b2e0a4bfe0a4aee0a4bfe0a49fe0a587e0a4a1 e0a495e0a4be e0a4a8e0a587e0a49f
q1 results e0a48fe0a49ae0a4a1e0a580e0a48fe0a4abe0a4b8e0a580 e0a4b2e0a4bfe0a4aee0a4bfe0a49fe0a587e0a4a1 e0a495e0a4be e0a4a8e0a587e0a49f 1

हाइलाइट्स

आईओसी को जून तिमाही में 1,992.53 करोड़ रुपये का नेट लॉस
सन फार्मा का पहली तिमाही का मुनाफा 43% बढ़कर 2,061 करोड़ रुपये पर
अशोक लेलैंड को पहली तिमाही में 96 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट

नई दिल्ली. कई कंपनियों ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए. इन कंपनियों में एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Limited), जायडस वेलनेस (Zydus Wellness), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries), अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) आदि शामिल रहे.

एचडीएफसी लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 22.2% बढ़कर 3,669 करोड़ रुपये
होम लोन देने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष (2022-23) की पहली तिमाही अप्रैल-जून में एकल आधार पर नेट प्रॉफिट 22.2 फीसदी बढ़कर 3,668.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,001 करोड़ रुपये था.

जायडस वेलनेस का नेट प्रॉफिट 4.75% बढ़कर 137.01 करोड़ रुपये पर
स्वास्थ्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी जायडस वेलनेस का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 4.75 प्रतिशत बढ़कर 137.01 करोड़ रुपये हो गया. अधिक खर्च और प्लांट को बंद करने के लिए एकमुश्त खर्च से कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ है. कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को यह सूचना दी. कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में 130.8 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था.

आईओसी को जून तिमाही में 1,992.53 करोड़ रुपये का नेट लॉस
सार्वजानिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) को चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1,992.53 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है. कच्चे माल की लागत में वृद्धि के बावजूद पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों को यथावत रखने के कारण कंपनी को घाटा हुआ है. आईओसी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी ने 5,941.37 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.

READ More...  Gold Price Weekly: सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में उछाल, आगे भी जारी रहेगी तेजी

सन फार्मा का पहली तिमाही का मुनाफा 43% बढ़कर 2,061 करोड़ रुपये पर
दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 43 फीसदी की बढ़त के साथ 2,061 करोड़ रुपये हो गया. सभी बाजारों में मजबूत बिक्री से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. मुंबई स्थित कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 1,444 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.

अशोक लेलैंड को पहली तिमाही में 96 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट
कमर्शियल वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 96 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी को 324 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था.

Tags: HDFC, IOC

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)