q2 results e0a48fe0a49ae0a4a1e0a580e0a48fe0a4abe0a4b8e0a580 e0a4b2e0a4bfe0a4aee0a4bfe0a49fe0a587e0a4a1 e0a495e0a58b e282b97043 e0a495
q2 results e0a48fe0a49ae0a4a1e0a580e0a48fe0a4abe0a4b8e0a580 e0a4b2e0a4bfe0a4aee0a4bfe0a49fe0a587e0a4a1 e0a495e0a58b e282b97043 e0a495 1

नई दिल्ली. कई कंपनियों ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए. इन कंपनियों में एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL), प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेड (Procter And Gamble Hygiene), यूको बैंक, इंडियन बैंक आदि शामिल रहे.

एचडीएफसी लिमिटेड का शुद्ध लाभ 24% बढ़कर 7,043 करोड़ रुपये पर
होम लोन कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 24% बढ़कर 7,043 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी ने गुरुवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी. इससे पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी ने 5,670 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.

ये भी पढ़ें- Adani Wilmar: अडानी विल्मर को सितंबर तिमाही में हुआ घाटा, मुनाफे में 73% की आई कमी

एचपीसीएल को दूसरी तिमाही में 2,475.69 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) को लागत बढ़ने के बावजूद पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी नहीं करने के कारण लगातार दूसरी तिमाही में घाटा उठाना पड़ा है. एचपीसीएल ने शेयर बाजारों को बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसे 2,475.69 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. पिछले वित्त वर्ष समान तिमाही में उसे 1,918.89 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

पीएंडजी हाइजीन एंड हेल्थ का पहली तिमाही का मुनाफा 29.3% घटा
प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेड का सितंबर में समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 29.26 प्रतिशत घटकर 154.41 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी ने बताया कि जिंस कीमतों में तेजी और बिक्री में गिरावट के कारण उसका मुनाफा घटा. कंपनी जुलाई-जून वित्त वर्ष का अनुसरण करती है। इस तरह सितंबर तिमाही उसके लिए पहली तिमाही थी.

READ More...  Fixed Deposit: कोटक महिंद्रा बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए कितना होगा फायदा

ये भी पढ़ें- Loan against Property : प्रॉपर्टी पर लोन लेने से पहले इन बातों की कर लें पूरी पड़ताल, नहीं होगा नुकसान

इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ 13% बढ़कर 1,225 करोड़ रुपये पर
इंडियन बैंक का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 1,225 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. फंसे कर्ज के लिए प्रावधान में कमी से बैंक का शुद्ध लाभ बढ़ा है. बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,089 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

यूको बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 145% बढ़कर 504.52 करोड़ रुपये पर
सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 145 फीसदी बढ़कर 504.52 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 205.4 करोड़ रुपये था. कोलकाता स्थित इस बैंक ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका परिचालन लाभ पिछले वर्ष की सितंबर तिमाही के 1,334.2 करोड़ रुपये से घटकर 1,190 करोड़ रुपये रह गया है.

Tags: Hdfc bank, Hindustan Petroleum, UCO bank

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)